गहमागहमी के बीच वर्णवाल समुदाय का चुनाव संपन्न
वर्णवाल समुदाय संघ के गोपाल बने अध्यक्ष फोटो, नं.- 6 (मौके पर उपस्थित लोग)प्रतिनिधि, झाझा स्थानीय वर्णवाल सेवा सदन में रविवार को वर्णवाल समुदाय संघ का चुनाव काफी गहमागहमी के बीच संपन्न हो गया. वर्षों बाद हुए इस चुनाव में सर्वसम्मति से गोपाल प्रसाद वर्णवाल को अध्यक्ष चुना गया. वहीं सचिव पद के लिए कई […]
वर्णवाल समुदाय संघ के गोपाल बने अध्यक्ष फोटो, नं.- 6 (मौके पर उपस्थित लोग)प्रतिनिधि, झाझा स्थानीय वर्णवाल सेवा सदन में रविवार को वर्णवाल समुदाय संघ का चुनाव काफी गहमागहमी के बीच संपन्न हो गया. वर्षों बाद हुए इस चुनाव में सर्वसम्मति से गोपाल प्रसाद वर्णवाल को अध्यक्ष चुना गया. वहीं सचिव पद के लिए कई दावेदार होने की वजह से मतदान कराया गया. जिसमें सुभाष कुमार सोनी ने सचिव के पद पर जीत हासिल की. मौके पर चुनाव पर्यवेक्षक के रुप में केदार प्रसाद वर्णवाल, दया शंकर उर्फ सोनू वर्णवाल, महेंद्र वर्णवाल, पिंटू वर्णवाल, भगवान प्रसाद मौजूद थे. शांतिपूर्ण चुनाव कराने में बिहार प्रदेश वैश्य समाज के अध्यक्ष ब्रजेश वर्णवाल एवं झामुमो नेता औंकार प्रसाद वर्णवाल का सराहनीय योगदान रहा. संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सचिव ने अपने संबोधन में कहा कि समाज व संगठन की मजबूती के अलावे अन्य सामाजिक कार्यों में हमारी भागीदारी बढ़-चढ़ कर रहे. इसके लिए नवयुवकों को आगे आना होगा. चुनाव पर्यवेक्षक दया शंकर उर्फ सोनू वर्णवाल ने कहा कि उपरोक्त तीन पदों के अलावे सर्वसम्मति से 21 कार्यकारिणी सदस्यों का भी चयन किया गया. इस अवसर पर अनिल प्रसाद वर्णवाल, ओमप्रकाश वर्णवाल, पवन कुमार भारती, कालिका प्रसाद वर्णवाल, छोटन वर्णवाल, रमेश कुमार, संजय, विजय, टिंकू समेत दर्जनों गण मान्य लोग मौजूद थे.