पंचवर्षीय महायोजना की तैयारी को लेकर मिल रहा है प्रशिक्षण

ग्रामीण विकास विभाग द्वारा निर्देशित हैं प्रशिक्षण कार्यक्रमगांव के विकास में सहायक होगा ऐसे कार्यक्रमप्रतिनिधि, सोनोग्रामीण विकास विभाग द्वारा आइपीपीइ के तहत बलथर व लोहा गांव में रविवार से शुरू हुए चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम भविष्य में गांव के विकास में महत्वपूर्ण योगदान करने वाला साबित हो सकता है. हमारा गांव-हमारा विकास नामक इस चार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2014 6:02 PM

ग्रामीण विकास विभाग द्वारा निर्देशित हैं प्रशिक्षण कार्यक्रमगांव के विकास में सहायक होगा ऐसे कार्यक्रमप्रतिनिधि, सोनोग्रामीण विकास विभाग द्वारा आइपीपीइ के तहत बलथर व लोहा गांव में रविवार से शुरू हुए चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम भविष्य में गांव के विकास में महत्वपूर्ण योगदान करने वाला साबित हो सकता है. हमारा गांव-हमारा विकास नामक इस चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान विकास मित्र, पंचायत रोजगार सेवक, टोला सेवक, साक्षरता कर्मी, जीविका मित्र, कृषि सलाहकार, इंदिरा आवास सहायक आदि को प्रशिक्षण दिये जा रहा है. दरअसल बिहार सरकार द्वारा विकास प्रक्रिया को और भी मुखर करने की योजना के तहत सभी वार्ड की वास्तविक आवश्यकता आधारित पांच वर्षीय महायोजना तैयार करना है. इस महायोजना बनाने में मदद के लिए चार सक्षम उन्नति मित्र दिये जायेंगे. ग्राम सभा के माध्यम से बने महायोजना में चिह्नित परियोजनाओं को जरूरत व प्राथमिकता के अनुसार वर्ष 2015-16 में क्रियान्वयन करवाने के लिए चयनित विभागों की सभी योजनाओं को एकजुट करके गांवों में क्रियान्वयन की शुरुआत की जायेगी. रविवार के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में आरआरटी के इस चार दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार व मुखिया ललित नारायण सिंह ने किया. प्रशिक्षक के रूप में केआरपी अरुण कुमार सिंह, शैलेंद्र कुमार, राज कमल, अविनाश कुमार व रंजीत कुमार नियुक्त किये गये है.

Next Article

Exit mobile version