ग्राम कचहरी संघ के सदस्यों की बैठक
प्रदेश स्तरीय धरना-प्रदर्शन 24 नवंबर को मुख्यमंत्री को मांग पत्र भेजने का निर्णयफोटो, नं.- 2 (बैठक में भाग लेते ग्राम कचहरी सचिव संघ के सदस्य )प्रतिनिधि, जमुई जिला ग्राम कचहरी सचिव संघ के सदस्यों की बैठक स्थानीय गांधी पुस्तकालय के सभागार में जिलाध्यक्ष मनोज कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में ग्राम कचहरी सचिव संघ […]
प्रदेश स्तरीय धरना-प्रदर्शन 24 नवंबर को मुख्यमंत्री को मांग पत्र भेजने का निर्णयफोटो, नं.- 2 (बैठक में भाग लेते ग्राम कचहरी सचिव संघ के सदस्य )प्रतिनिधि, जमुई जिला ग्राम कचहरी सचिव संघ के सदस्यों की बैठक स्थानीय गांधी पुस्तकालय के सभागार में जिलाध्यक्ष मनोज कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में ग्राम कचहरी सचिव संघ के वरिष्ठ सदस्य प्रदीप कुमार पांडेय ने कहा कि आगामी 24 नवंबर को प्रदेश स्तरीय धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संघ के सभी लोगों से बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की. बैठक में उपस्थित संघ के सदस्यों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि आज तक ग्राम कचहरी संघ के सदस्यों की सेवा ना तो सरकार द्वारा नियमित की गयी है और ना ही नियमित वेतनमान लागू किया गया है. जिसकी वजह से हम सबों को इस महंगाई में अपने परिवार का भरण-पोषण करने में काफी परेशानी हो रही है. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि सचिवों के मानदेय का भुगतान बीडीओ द्वारा खाते के माध्यम से किया जाय और कचहरी सचिवों को भी चिकित्सा अवकाश दिया जाय. जिलाध्यक्ष ने कार्यरत महिला ग्राम सचिवों को विशेषावकाश व मातृत्व अवकाश देने तथा आकस्मिक मृत्यु होने पर अनुकंपा पर नौकरी देने की भी मांग की. बैठक में 9 सूत्री मांगों के समर्थन में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक मांग पत्र भेजने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर उमेश यादव, पवन कुमार, गीता देवी, खुशबू कुमारी, रिंकी देवी, रेणु कुमारी, रंजीत कुमार, राजीव कुमार समेत संघ के दर्जनों सदस्य मौजूद थे.