रोजगार सेविका व मेट को कारण बताओ
सिमडेगा : परियोजना अर्थशास्त्री सनी दयाल शर्मा ने गरजा पंचायत में खरवागढ़ा स्कूल के निकट से समरसिंघा तक हो रहे मोरम पथ निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. इस क्रम में पाया गया के मेट राधेश्वर ने एक सौ मजदूरों का इ-मस्टर रोल निकाल कर अपने पास रख लिया है तथा एक सप्ताह के अंदर मस्टर […]
सिमडेगा : परियोजना अर्थशास्त्री सनी दयाल शर्मा ने गरजा पंचायत में खरवागढ़ा स्कूल के निकट से समरसिंघा तक हो रहे मोरम पथ निर्माण कार्य का निरीक्षण किया.
इस क्रम में पाया गया के मेट राधेश्वर ने एक सौ मजदूरों का इ-मस्टर रोल निकाल कर अपने पास रख लिया है तथा एक सप्ताह के अंदर मस्टर रोल में एक भी उपस्थिति दर्ज नहीं की गयी है. साथ ही मेट द्वारा बनाये गये प्रतिवेदन में प्रति दिन 40-50 मजदूरों को कार्य करते हुए दिखाया गया है.
जांच में पाया गया कि प्रतिदिन 20-25 मजदूर ही काम कर रहे थे. जांच के बाद परियोजना अर्थशास्त्री श्री शर्मा ने राधेश्वर एवं रोजगार सेविका सुचिता बा को शो काउज किया है तथा रोजगार सेविका से कहा है कि इस लापरवाही के कारण क्यों न आपकी सेवा समाप्त कर दी जाये. श्री शर्मा ने निरीक्षण रिपोर्ट उपायुक्त को भी सौंप दिया है.