एक दर्जन लोग आक्रांतपहले भी हो चुकी है तीन की मौत फोटो 12 (मलेरिया रोग से पीडि़त मरीज)प्रतिनिधि, खैरा प्रखंड क्षेत्र के नक्सल प्रभावित हारोडीह गांव में मलेरिया का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. कुछ दिन पूर्व गांव के एक ही परिवार के मंसूर खान, मोनू खान तथा नौशाद खान की मौत इस बीमारी की चपेट में आने से हो गया बताया जाता है. वर्तमान में भी इस गांव के दर्जनों लोग मलेरिया बीमारी से ग्रसित हो कर जीवन-मौत के बीच में जूझ रहे हैं. पीडि़त गुडि़या खातून (9 वर्ष),अजमेरी खातून (40 वर्ष), रहीसुल हसन (4 वर्ष), अशरफ (एक वर्ष), मुनिया खातून (30 वर्ष), इसराफिल (8 वर्ष),अजीम (3 वर्ष),शाहजहां खातून (40 वर्ष), आशिक (2 वर्ष),नूरजहां (50 वर्ष),उलाउद्दीन (50 वर्ष) तथा हसीना खातून (50 वर्ष) का इलाज खैरा राजकीय अस्पताल में चल रहा है. इस बाबत राजकीय अस्पताल खैरा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सत्येंद्र कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि इसकी सूचना मिलते ही वहां मेडिकल टीम को भेजा गया है. जो गांव में कैंप कर हल्के ढ़ंग से पीडि़त मरीज का इलाज वहां कर रही है. गंभीर रूप से पीडि़त मरीज को राजकीय अस्पताल में भरती कर इलाज किया जा रहा है. चिकित्सक के अनुसार वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है.
BREAKING NEWS
हारोडीह में मलेरिया कहर
एक दर्जन लोग आक्रांतपहले भी हो चुकी है तीन की मौत फोटो 12 (मलेरिया रोग से पीडि़त मरीज)प्रतिनिधि, खैरा प्रखंड क्षेत्र के नक्सल प्रभावित हारोडीह गांव में मलेरिया का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. कुछ दिन पूर्व गांव के एक ही परिवार के मंसूर खान, मोनू खान तथा नौशाद खान की मौत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement