विधायक ने किया जर्सी का वितरण
फोटो,नं.- 9 (खिलाडि़यों के बीच जर्सी का वितरण करते चकाई विधायक )प्रतिनिधि, जमुई चकाई विधायक सुमित कुमार सिंह ने प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय ताराखार में वन टू टेन स्पोर्ट्स चकाई के क्लब के सदस्यों के बीच जर्सी का वितरण किया. इस दौरान वे ग्रामीणों की समस्या से भी रूबरू हुए. मौके पर उपस्थित ग्रामीणों […]
फोटो,नं.- 9 (खिलाडि़यों के बीच जर्सी का वितरण करते चकाई विधायक )प्रतिनिधि, जमुई चकाई विधायक सुमित कुमार सिंह ने प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय ताराखार में वन टू टेन स्पोर्ट्स चकाई के क्लब के सदस्यों के बीच जर्सी का वितरण किया. इस दौरान वे ग्रामीणों की समस्या से भी रूबरू हुए. मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक श्री सिंह ने कहा कि चकाई का विकास हर हाल में चंडीगढ़ की तरह किया जायेगा. प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में उच्च विद्यालय खोला जा रहा है. विधानसभा क्षेत्र के दोनों प्रखंड के सभी गांव को सड़कों से जोड़ा जायेगा और सभी गांव में विद्युत आपूर्ति की समुचित व्यवस्था की जायेगी. विधायक श्री सिंह ने कहा कि बरनार जलाशय योजना का कार्य शीघ्र ही प्रारंभ किया जायेगा और यह योजना पूरी हो जाने पर पूरे क्षेत्र के सिंचाई की समस्या स्वत: समाप्त हो जायेगी. बरनार जलाशय योजना से विद्युत भी तैयार किया जायेगा. जिससे क्षेत्र के लोगों को 24 घंटे बिजली मिल पायेगी. उन्होंने कहा कि लोगों की सभी समस्याओं का हर हाल में प्राथमिकता के आधार पर निपटारा किया जायेगा. इसके लिए मैं हर-हमेशा तत्पर हूं. इस अवसर पर जदयू कार्यकर्ता राजेंद्र मरांडी,बाबूलाल किस्कू,गोबर्धन राणा,रीतलाल साह,महेंद्र सिंह,भुवनेश्वर पासवान,पवन गुप्ता,मनोहर सिंह,सलखू मरांडी आदि मौजूद थे .