पांच प्रत्याशियों ने दाखिल किये परचे
कांके के कांग्रेस उम्मीदवार सुरेश बैठा सहित 20 प्रत्याशियों ने लिये परचे रांची : तीसरे चरण के विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को समाहरणालय में गहमा-गहमी का माहौल रहा. दिन के 12 बजे से ही प्रत्याशी गाजे बाजे के साथ नामांकन करने पहुंचने लगे थे. वहीं कई प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ नामांकन पत्र लेने […]
कांके के कांग्रेस उम्मीदवार सुरेश बैठा सहित
20 प्रत्याशियों ने लिये परचे
रांची : तीसरे चरण के विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को समाहरणालय में गहमा-गहमी का माहौल रहा. दिन के 12 बजे से ही प्रत्याशी गाजे बाजे के साथ नामांकन करने पहुंचने लगे थे. वहीं कई प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ नामांकन पत्र लेने पहुंचे. इधर, नामांकन को लेकर समाहरणालय भवन के मुख्य द्वार पर सुरक्षा कड़ी कर दी गयी थी.
पांच ने किया नामांकन
सोमवार को रांची के पांच विधानसभा क्षेत्र (सिल्ली, हटिया, रांची, खिजरी व कांके) के लिए एक-एक प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. नामांकन करने वालों में हटिया विधानसभा के लिए बसपा की अकलीमा खातून, सिल्ली की रंगोवती देवी, खिजरी के जीतनाथ बेदिया, कांके के कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश कुमार बैठा, रांची विस से सीपीआइएमएल प्रत्याशी इफ्तेखार हसन उर्फ नदीम खान थे.
20 ने लिया परचा
हटिया विस के लिए चार परचे बिके. जावेद अहमद, महावीर राम, सच्चिदानंद पाठक व एनुअल अंसारी ने परचे खरीदे. सिल्ली विस के लिए एकमात्र परचा अमित कुमार ने लिया. खिजरी से महेंद्र खलखो, प्रकाश लकड़ा, मेरी तिर्की, कुमारी अमृता कुजूर, फ्रांसिस जेवियर कच्छप, किरण कुमार आइंद, मसीह प्रकाश सांगा. कांके विस के लिए डॉ अशोक कुमार नाग, अवधेश बैठा, डॉ सूबेदार राम, चंदा रश्मि व कमलेश राम ने परचे लिये. रांची विस से लिए वीरेंद्र कुमार जायसवाल व मो तौफीक अली अहसन ने परचा लिया.
– जीतू चरण आज व राम कुमार कल करेंगे नामांकन : भाजपा के कांके विधानसभा प्रत्याशी डॉ जीतूचरण राम 18 नवंबर को नामांकन दाखिल करेंगे. डॉ राम कोकर चौक से दिन के 10 बजे समरहणालय के लिए प्रस्थान करेंगे. वहीं भाजपा के खिजरी विधानसभा प्रत्याशी रामकुमार पहन 19 नवंबर को नामांकन दाखिल करेंगे. यह जानकारी चुनाव अभिकर्ता अक्षय प्रसाद सिंह ने दी.