20 सीटों पर 223 उम्मीदवार लड़ेंगे
रांची : दूसरे चरण के चुनाव में अब 223 प्रत्याशी मैदान में रह गये हैं. दूसरे चरण के लिए सोमवार को नाम वापसी का अंतिम दिन था. नौ प्रत्याशियों ने नाम वापस लिये. इनमें जमशेदपुर पश्चिमी के राजद प्रत्याशी गुलशन अली भी शामिल हैं. दूसरे चरण में 20 विधानसभा क्षेत्रों में दो दिसंबर को मतदान […]
रांची : दूसरे चरण के चुनाव में अब 223 प्रत्याशी मैदान में रह गये हैं. दूसरे चरण के लिए सोमवार को नाम वापसी का अंतिम दिन था. नौ प्रत्याशियों ने नाम वापस लिये. इनमें जमशेदपुर पश्चिमी के राजद प्रत्याशी गुलशन अली भी शामिल हैं. दूसरे चरण में 20 विधानसभा क्षेत्रों में दो दिसंबर को मतदान होने हैं.
जिन्होंने नाम वापस लिये
पोटका : आलहन मार्डी (देश शक्ति पार्टी), जुगसलाई : भास्कर मुखी (स्वतंत्र), जमशेदपुर (पू): मनोज कुमार अग्रवाल (स्वतंत्र), जमशेदपुर (प.): गुलशन अली (राजद), चाईबासा : साधु चरण सिंह खुंटिया (स्वतंत्र), तमाड़ : यदु गोपाल मुंडा (मासस), तोरपा : सुभाष कोनगाड़ी (स्वतंत्र), सिसई : सुनील सुरीन (स्वतंत्र), सिमडेगा : महावीर बड़ाईक (झारखंड की क्रांतिकारी पार्टी)