16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

90 दिन में दिखेगा काम

मेराल/डंडई(गढ़वा) : झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि झामुमो, भाजपा, राजद, कांग्रेस व आजसू ने मिलकर 14 वर्षो में झारखंड का दिवाला कर दिया. 14वर्ष के अंदर राज्य में भय, भूख व भ्रष्टाचार मिटाने के बजाय और बढ़ते चले गये. श्री मरांडी मेराल में चुनावी जनसभा में बोल रहे थे. अपने पार्टी प्रत्याशी […]

मेराल/डंडई(गढ़वा) : झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि झामुमो, भाजपा, राजद, कांग्रेस व आजसू ने मिलकर 14 वर्षो में झारखंड का दिवाला कर दिया. 14वर्ष के अंदर राज्य में भय, भूख व भ्रष्टाचार मिटाने के बजाय और बढ़ते चले गये. श्री मरांडी मेराल में चुनावी जनसभा में बोल रहे थे.
अपने पार्टी प्रत्याशी वीरेंद्र साव के पक्ष में सभा करते हुए श्री मरांडी ने कहा कि वे कुछ ही दिनों के लिए राज्य के मुख्यमंत्री बने थे. इस दौरान उन्होंने राज्य की दशा व दिशा को बदलने का प्रयास किया. लेकिन भ्रष्ट नेताओं ने उनकी सरकार को चलने नहीं दिया.
इसके बाद लगातार राज्य की स्थिति लुटेरों के हाथ में चला गया. यदि उनकी सरकार बनी, तो वे 90 दिन के भीतर झारखंड की सभी समस्याओं का समाधान करेंगे. सभा में डॉ अनिल साव, प्रत्याशी वीरेंद्र साव, जिलाध्यक्ष मो साकिर अंसारी, विजय कुमार साव, डॉ लालबहादुर साव, गोरखनाथ साव आदि ने भी संबोधित किया. सभा का संचालन सुनील साव ने किया. उधर डंडई प्रखंड के रारो गांव में प्रत्याशी रामचंद्र केसरी के पक्ष में चुनावी सभा करते हुए बाबूलाल मरांडी ने भाजपा को जमकर कोसा. सभा में पार्टी प्रत्याशी रामचंद्र केसरी ने लोगों को विश्वास दिलाया कि यदि वे चुनाव जीते, तो जनता के विश्वास पर पूरी तरह खरा उतरने का काम करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें