इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड की गुजरात रिफायनरी ने जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट-4 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. इसमें प्रोडक्शन के 60, फायर एंड सेफ्टी के 02, टीपीएस के 20, मेकेनिकल के 09, इंस्ट्रमेंटेशन के 06 और जूनि क्वालिटी कंट्रोल एनालिस्ट के 03 पद शामिल हैं.
1. प्रोडक्शन: केमिकल/रिफायनरी एंड पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा या बीएससी (मैथ, फिजिक्स, केमिस्ट्री या इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री). 2. फायर एंड सेफ्टी: मैट्रिक और एनएफएससी नागपुर या अन्य संस्थान से सब-ऑफिसर्स कोर्स. 3. टीपीएस: मेकेनिक/ इलेक्ट्रिकल में डिप्लोमा के साथ बॉयलर कंपीटेंसी सर्टििफकेट. 4. मेकेनिकल: इंजीनियरिंग डिप्लोमा या फिटर ट्रेड में आइटीआइ. 5. इंस्ट्रू-मेंटेशन: इंस्ट्रमेंटेशन/कंट्रोल में डिप्लोमा. सभी पदों के लिए एक वर्ष का अनुभव. आयु: 18-26 वर्ष.
विस्तृत सूचना के लिए विजिट करें: www.gujaratrefinery.in
पदों का विवरण
कुल पद: 100
जूनियर इंजीनियरिंग असि: 97
क्वालिटी कंट्रोल एनालिस्ट: 03
अंतिम तिथि: 10 दिसंबर, 2014