अमेरिका में पाक सैन्य प्रमुख राहील शरीफ की बैठक सकारात्मक
वाशिंगटन : पाकिस्तान के सैन्य प्रमुख जनरल राहील शरीफ इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं. अपनी पहली यात्रा के दौरान उनकी अमेरिकी सेना तथा सरकार के अधिकारियों से बातचीत हुई जो सकारात्मक रही. अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जेफ राथके ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि जनरल राहील शरीफ ने अमेरिकी […]
वाशिंगटन : पाकिस्तान के सैन्य प्रमुख जनरल राहील शरीफ इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं. अपनी पहली यात्रा के दौरान उनकी अमेरिकी सेना तथा सरकार के अधिकारियों से बातचीत हुई जो सकारात्मक रही.
अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जेफ राथके ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि जनरल राहील शरीफ ने अमेरिकी अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय वार्ताओं की श्रृंखला शुरु की और फ्लोरिडा में मध्य कमान मुख्यालय का दौरा भी किया.
विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी जनरल राहील शरीफ के साथ वार्ता जारी रखेंगे और जनरल के दौरे में विदेश मंत्रालय भागीदारी निभाएगा. सप्ताहांत को फ्लोरिडा के ताम्पा स्थित यूएस मध्य कमान के शीर्ष कमांडरों के साथ शरीफ की विस्तृत बैठक हुई. राथके ने कहा कि पाकिस्तान के साथ अमेरिका का व्यापक संबंध है.
उन्होंने बताया, ‘‘और सेना प्रमुख एक महत्वपूर्ण हस्ती हैं. पहले भी वह सकारात्मक और फलदायी बैठकें करते रहे हैं. उन्होंने उत्तरी वजीरिस्तान से लेकर सीमा सुरक्षा और इसी तरह के अनेक मुद्दों पर बातचीत की.’’राथके ने बताया कि अमेरिका का मानना है कि हाल के दिनों में उत्तरी वजीरिस्तान में आतंकवादियों के खिलाफ पाकिस्तानी सेना की कार्रवाई बहुत अहम रही.