कुंडघाट जलाशय योजना को लेकर ओछी राजनीति करने का आरोप

सिकंदरा . सिकंदरा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सह पूर्व प्रखंड प्रमुख सिंधु पासवान ने स्थानीय सांसद चिराग पासवान व स्थानीय विधायक रामेश्वर पासवान पर कुंडघाट जलाशय योजना को लेकर ओछी राजनीति करने का आरोप लगाया है. मंगलवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उन्होंने कहा कि यह सर्वविदित है कि तत्कालीन स्थानीय सांसद सह वर्तमान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2014 8:03 PM

सिकंदरा . सिकंदरा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सह पूर्व प्रखंड प्रमुख सिंधु पासवान ने स्थानीय सांसद चिराग पासवान व स्थानीय विधायक रामेश्वर पासवान पर कुंडघाट जलाशय योजना को लेकर ओछी राजनीति करने का आरोप लगाया है. मंगलवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उन्होंने कहा कि यह सर्वविदित है कि तत्कालीन स्थानीय सांसद सह वर्तमान पथ निर्माण मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंंह के प्रयास से ही कुंडघाट डैम की आधार शिला रखी गयी थी. महज वन विभाग को जमीन उपलब्ध कराने में हुई देरी के कारण प्रखंड क्षेत्र के किसानों की यह महत्वाकांक्षी योजना अपने मंजिल से चंद कदम दूर रह गयी थी. इस बीच तत्कालीन सांसद ललन सिंंह व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच रिश्तों में आयी खटास का खामियाजा कुंडघाट जलाशय परियोजना को भुगतना पड़ा. अब एक बार फिर कुंडघाट निर्माण की बाधाओं की ओर पथ निर्माण मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया गया है. जिसे गंभीरता से लेते हुए उन्होंने कहा कि कुंडघाट मेरे सपनों की योजना है और हर हाल में पूरा किया जायेगा. इस संबंध में उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों से बात कर अद्यतन स्थिति का जायजा भी लिया है. वहीं सांसद चिराग पासवान व विधायक रामेश्वर पासवान सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए सिर्फ मीडिया में बयानबाजी कर रहे हैं. जबकि सच्चाई यह है कि सिकंदरा के विकास के लिए सांसद व स्थानीय विधायक रामेश्वर पासवान की कोई रुचि ही नहीं है और सिकंदरा की जनता इस सच्चाई से भलीभांति अवगत है.

Next Article

Exit mobile version