एक मंडप में युवक ने दो युवतियों से रचाया विवाह
राजस्थान के उदयपुर जिले के झाडौल में कल आदिवासी समाज के एक युवक भगवती लाल (23) ने एक ही विवाह मंडप में दो युवतियों से एक साथ विवाह किया. इस दोनों युवतियों के नाम रेखा हैं. भगवती लाल ने एक रेखा को दाहिने तरफ और दूसरी को बायीं ओर बैठाकर विवाह की रस्म पूरी की. […]
राजस्थान के उदयपुर जिले के झाडौल में कल आदिवासी समाज के एक युवक भगवती लाल (23) ने एक ही विवाह मंडप में दो युवतियों से एक साथ विवाह किया.
इस दोनों युवतियों के नाम रेखा हैं. भगवती लाल ने एक रेखा को दाहिने तरफ और दूसरी को बायीं ओर बैठाकर विवाह की रस्म पूरी की. भगवती लाल का कई महीनों से दोनों युवतियों से मिलना जुलना था.
पुलिस सूत्रों ने विवाह की पुष्टि करते हुए कहा, ‘‘आदिवासी समाज में इस तरह के विवाह होते रहते है यह पहली दफा नहीं हुआ है. उन्होंने उम्र के बारे में कहा तीनों बालिग है.’’