‘अग्रसोची-सदा सुखी’ लघु नाटिका का मंचन (दयालजी के विज्ञापन से संबंधित)

केंद्रीय विद्यालय दो में दादा-दादी व नाना-नानी दिवस मनाया गया फोटो संवाददाता, गयाओटीए कैंट एरिया स्थित केंद्रीय विद्यालय दो में मंगलवार को दादा-दादी व नाना-नानी दिवस मनाया गया. इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक ढंग से लघु नाटिका ‘अग्रसोची-सादा सुखी’ का मंच किया. अदिति, सोनी, लम्हे, हितेश व सन्नी के शानदार प्रदर्शन को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2014 12:06 AM

केंद्रीय विद्यालय दो में दादा-दादी व नाना-नानी दिवस मनाया गया फोटो संवाददाता, गयाओटीए कैंट एरिया स्थित केंद्रीय विद्यालय दो में मंगलवार को दादा-दादी व नाना-नानी दिवस मनाया गया. इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक ढंग से लघु नाटिका ‘अग्रसोची-सादा सुखी’ का मंच किया. अदिति, सोनी, लम्हे, हितेश व सन्नी के शानदार प्रदर्शन को कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने काफी सराहना की. विद्यालय की प्राचार्या पी लकड़ा ने बताया कि इस नाटिका को राष्ट्रीय स्तर पर मंचन के लिए पटना संभाग द्वारा चयन किया गया. इसके अलावा गिरिजेश सिन्हा के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने संगीत व नृत्य से मन मोह लिया. मौके पर विद्यालय की प्राचार्या पी लकड़ा ने ब्रिगेडियर आर रवि, एसडी सिंह व श्यामसुंदर देवी को फूलों का गुलदस्ता व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में ए राय, एसएस प्रसाद, डॉ वीरेंद्र कुमार, एस तरुण, अमृता, महिमा, रोशनी चड्डा, संगीता, दीपांजलि, पूनम सिंह, रूपा, देवेंद्र कुमार व प्रिया समेत सैकड़ों की बच्चों के दादा-दादी व नाना-नानी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version