Loading election data...

नये वोटरों का नाम जोड़ने का निर्देश

टनकुप्पा. प्रखंड परिसर स्थित प्रशिक्षण भवन में मंगलवार को बीडीओ अरुण कुमार निराला ने प्रखंड के बीएलओ के साथ एक बैठक की. बैठक में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की गयी व उपस्थित बीएलओ को इससे संबंधित कई दिशा-निर्देश दिये गये. मतदाता सूची में अधिक-से-अधिक लोगों का नाम जोड़ने के उद्देश्य से हुई बैठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2014 12:07 AM

टनकुप्पा. प्रखंड परिसर स्थित प्रशिक्षण भवन में मंगलवार को बीडीओ अरुण कुमार निराला ने प्रखंड के बीएलओ के साथ एक बैठक की. बैठक में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की गयी व उपस्थित बीएलओ को इससे संबंधित कई दिशा-निर्देश दिये गये. मतदाता सूची में अधिक-से-अधिक लोगों का नाम जोड़ने के उद्देश्य से हुई बैठक में खासकर महिलाओं का शत प्रतिशत नाम मतदाता सूची जोड़ने पर जोर दिया गया. बैठक में उपस्थित बीएलओ से प्रपत्र छह, सात व आठ के बारे में बारी-बारी से जानकारी ली गयी. बीडीओ अरुण कुमार निराला ने बताया कि मतदाता सूची में मतदाताओं का शत-प्रतिशत फोटो युक्त नाम जोड़ने का निर्देश बीएलओ को दिया गया है. बीडीओ ने निर्देश दिया कि एक जनवरी 2015 की अहर्ता तिथि को मानते हुए नए मतदाताओं खासकर महिलाओं का नाम मतदाता सूची में शत प्रतिशत दर्ज कराये. साथ ही जो मतदाता मृत हो गये हैं उनका नाम मतदाता सूची से हटा दें. बैठक में जीपीएस रामलखन पासवान सहित प्रखंड के सभी बीएलओ उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version