औरंगाबाद में डीलर के घर में 2.50 लाख की चोरी

वरीय संवाददाता, गया/गोहऔरंगाबाद जिले के उपहारा थाने के गैनी गांव के डीलर जयविंद कुमार सिंह के घर से सोमवार की देर रात 20 हजार रुपये सहित करीब 2.50 लाख रुपये के जेवरात, कपड़े व अन्य सामान की चोरी कर ली गयी. इस मामले में उपहारा थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. उपहारा थानाध्यक्ष धनंजय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2014 12:09 AM

वरीय संवाददाता, गया/गोहऔरंगाबाद जिले के उपहारा थाने के गैनी गांव के डीलर जयविंद कुमार सिंह के घर से सोमवार की देर रात 20 हजार रुपये सहित करीब 2.50 लाख रुपये के जेवरात, कपड़े व अन्य सामान की चोरी कर ली गयी. इस मामले में उपहारा थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. उपहारा थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. छानबीन जारी है. जानकारी के अनुसार, जयविंद कुमार सिंह गोह प्रखंड के अमारी पंचायत के जनवितरण प्रणाली के दुकानदार (डीलर) हैं. उनका भतीजा रवि कुमार सिंह गया शहर में रहकर पढ़ाई करता है. रवि ने बताया कि उनके घर के दक्षिणी छोर पर सामुदायिक भवन है. उसी के छत से चोरों ने उनके घर में प्रवेश किया और कमरे में रखे चार बक्से, एक अटैची व चार थैला लेकर भाग निकले. हालांकि, चोरी के घर में सभी मौजूद थे. लेकिन, चोरी की भनक किसी को नहीं लगी. कुछ घंटे बाद उनके चाचा संजय कुमार सिंह किसी काम से उक्त कमरे में गये, तो सारा सामान बिखरा पड़ा देख शोर मचाया. रवि ने बताया कि घर की उत्तर दिशा से धान की खेत से तीन बक्से बरामद किये गये व पश्चिम दिशा में करीब 500 मीटर की दूरी पर एक अटैची मिली.

Next Article

Exit mobile version