गिरता पारा, चढ़ता राजनीतिक तापमान

राज्य में ठंड का असर दिखने लगा है. तापमान में गिरावट जारी है. पिछले पांच दिनों में शहर के तापमान में पांच डिग्री सेसि की गिरावट आयी है. 12 नवंबर को न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेसि के आसपास था. वहीं 18 नवंबर को 11 डिग्री सेसि के करीब हो गया. इधर, मौसम के तापमान में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2014 2:44 AM

राज्य में ठंड का असर दिखने लगा है. तापमान में गिरावट जारी है. पिछले पांच दिनों में शहर के तापमान में पांच डिग्री सेसि की गिरावट आयी है. 12 नवंबर को न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेसि के आसपास था. वहीं 18 नवंबर को 11 डिग्री सेसि के करीब हो गया. इधर, मौसम के तापमान में तो गिरावट आयी, लेकिन राज्य में राजनीति पारा चढ़ने लगा है. पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन का काम पूरा हो गया है.

25 को है मतदान
25 नवंबर को मतदान है. इससे पहले राज्य की राजनीति में राष्ट्रीय स्तर से राजनीतिक दिग्गजों के हस्तक्षेप बढ़ गये हैं. जैसे-जैसे पारा गिरेगा वैसे-वैसे राजनीतिक तापमान और गर्म होगा. पहले चरण के चुनाव प्रचार के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, पूर्व अध्यक्ष सह गृह मंत्री राजनाथ सिंह, कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह, केंद्रीय मंत्री कालराज मिश्र, मंत्री रामकृपाल यादव, सुशील मोदी, राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, रघुवंश प्रसाद सिंह आ चुके हैं. कांग्रेस से पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय भी कई इलाकों में प्रचार कर चुके हैं. क्षेत्रीय दलों से मुख्यमंत्री सह झामुमो नेता हेमंत सोरेन खुद मोरचा संभाले हुए हैं. झाविमो नेता बाबूलाल मरांडी अब तक दर्जनों सभा कर चुके हैं.
जिनकी सभा हो गयी : केंद्रीय दूर संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद, ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित साह, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, मनोज तिवारी, केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र, कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह, केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव, सुशील मोदी, कृष्णा सिंह, केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव, केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत, केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा.
पांच दिन, 13 विधानसभा, 50 सभा
पहले चरण के मतदान से पहले भाजपा के स्टार प्रचारकों ने 13 विधान सभाओं में 50 से अधिक चुनावी सभाएं की हैं. पहले चरण का चुनाव प्रचार समाप्त होने में छह दिन बचे हैं. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभाएं 21 नवंबर को होनेवाली है. इनकी सभा डालटेनगंज और चंदवा में निर्धारित है. पहले चरण के चुनाव में प्रचार के लिए कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी भी 23 नवंबर को आयेंगी. पहले चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन वह झारखंड में चुनावी सभा को संबोधित कर सकती हैं. लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान भी बुधवार को राजधानी में चुनाव प्रचार करने आ रहे हैं.
पांच डिग्री पहुंचा कांके का तापमान
कांके का तापमान 5.5 डिग्री सेसि पहुंच गया है. तापमान में अचानक गिरावट आयी है. राजधानी का तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेसि नीचे हो गया है. बीएयू के कृषि भौतिकी एवं मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ ए बदूद ने बताया कि उत्तरी-पश्चिमी हवा झारखंड की ओर आ रही है. कश्मीर और हिमाचल में ठंडी हवा चल रही है. इस असर झारखंड पर भी दिख रहा है.

Next Article

Exit mobile version