रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 को चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए रांची आ रहे हैं. मोदी के आगमन को लेकर एयरपोर्ट पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की जा रही है. नरेंद्र मोदी का विमान एप्रोन में कहां खड़ा होगा, इसके लिए एयरपोर्ट प्रबंधन परेशान है. मालूम हो कि हज यात्रियों को लाने वाला डायनेमिक एयरवेज का विमान नौ नवंबर से एप्रोन में खड़ा है.
डायनेमिक एयरवेज का विमान इतना बड़ा है कि एप्रोन में दो विमान की जगह पर खड़ा है. एयरपोर्ट प्रबंधन विमान को दूसरे जगह शिफ्ट भी नहीं कर सकता है. ऐसे में प्रधानमंत्री का विमान कहां खड़ा होगा, यह प्रबंधन के लिए परेशानी का सबब बन गया है.
सुरक्षा कारण से फंस रहा है पेंच
एयरपोर्ट के अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा कारणों से प्रधानमंत्री के विमान के दायें और बायें एप्रोन खाली रहना चाहिए. डायनेमिक एयरवेज का विमान एप्रोन संख्या एक पर खड़ा है. विमान बड़ा है इसलिए एक और दो एप्रोन खाली नहीं है. इसलिए परेशानी हो सकती है.
विमान को ले जाने के लिए कहा है : निदेशक
एयरपोर्ट डायरेक्टर आरके राजू ने कहा कि डायनेमिक एयरवेज का विमान एप्रोन पर खड़ा होने से परेशानी हो रही है. एयरवेज के अधिकारी को विमान ले जाने को कहा गया है, लेकिन डीजीसीए से अनुमति नहीं मिली है.
पीएम के आगमन को लेकर बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर मंगलवार को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग में बैठक हुई. बैठक में एयरपोर्ट निदेशक, एनएसजी, सीआइएसएफ, जिला पुलिस के अधिकारी उपस्थित थे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एनएसजी ने एयरपोर्ट की सुरक्षा के बाबत जानकारी मांगी. साथ ही एप्रोन पर खड़े डायनेमिक एयरवेज के विमान को हटाने की बात कही.
एसपीजी व स्पेशल ब्रांच के अधिकारी पहुंचे
रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 नवंबर को मेदिनीनगर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू कर दी गयी है. सुरक्षा-व्यवस्था की तैयारी भी अंतिम चरण में है. सुरक्षा-व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए एसपीजी और स्पेशल ब्रांच की टीम मंगलवार को पलामू पहुंची. टीम में स्पेशल ब्रांच के अफसरों के साथ स्पेशल ब्रांच के डीआइजी शंभु ठाकुर और एसपी मनोज कौशिक हैं. एसपीजी के अधिकारियों के साथ मंगलवार को उपायुक्त कृपानंद झा व पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल की बैठक हुई. बैठक में भाजपा नेता भी मौजूद थे. बैठक में यह बताया गया कि नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर दो मंच बनेंगे. एक मंच पर प्रधानमंत्री के साथ पलामू और गढ़वा के सात विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी होंगे, जबकि दूसरे मंच पर प्रदेश व जिला के पदाधिकारी होंगे.
चुनावी दौरे के लिए आये दो हेलीकॉप्टर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी दौरा को लेकर मंगलवार को एयरफोर्स के दो हेलीकॉप्टर एमआइ-17 एयरपोर्ट पर उतरे. एक हेलीकॉप्टर बुधवार को आयेगा. एनएसजी के चार अधिकारी भी रांची पहुंचे. वहीं 15 क्रू मेंबर इंडिगो के विमान से रांची पहुंचे.
सुरक्षा में 10 जवान तैनात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर एयरपोर्ट पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की जा रही है. मंगलवार को झारखंड पुलिस के आठ जवान और दो सब इंस्पेक्टर की तैनाती एयरपोर्ट के अंदर की गयी है. जवान प्रधानमंत्री के जाने तक पुराने टर्मिनल बिल्डिंग में ही रहेंगे.