17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिस्र में सेना और उग्रवादियों की मुठभेड, सात की मौत

काहिरा : पूर्वी मिस्र के अशांत उत्तरी सिनाई क्षेत्र में सेना और उग्रवादियों के बीच हुई मुठभेड के दौरान एक ही परिवार के सात लोगों सहित 10 लोगों की मौत हो गई. सुरक्षा सूत्रों ने आज सुबह बताया, ‘‘ उत्तरी सिनाई के राफाह के शबाना गांव में सेना के छापे के दौरान गलती से सात […]

काहिरा : पूर्वी मिस्र के अशांत उत्तरी सिनाई क्षेत्र में सेना और उग्रवादियों के बीच हुई मुठभेड के दौरान एक ही परिवार के सात लोगों सहित 10 लोगों की मौत हो गई. सुरक्षा सूत्रों ने आज सुबह बताया, ‘‘ उत्तरी सिनाई के राफाह के शबाना गांव में सेना के छापे के दौरान गलती से सात नागरिक मारे गए.’’

मुठभेड में तीन उग्रवादी भी मारे गए हैं. सुरक्षा सूत्रों के मुताबिक, सातों लोग एक ही परिवार के थे. उनके घर पर एक मोर्टार गिर गया था। मोर्टार को एक सुरक्षा जांच चौकी को निशाना बना कर दागा गया था, लेकिन वह अपना लक्ष्य चूक गया.

इस मुठभेड में एक महिला भी जख्मी हुई है जिसे राफाह के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. गौरतलब है कि पिछले महीने दो आतंकी हमलों में कम से कम 31 सैनिक मारे गए थे, जिसके बाद मिस्र ने सिनाई के विभिन्न हिस्सो में तीन महीने की आपात स्थिति और कफ्यरू लगाने की घोषणा कर दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें