बलिदान दिवस के रूप में मनायी गयी जयंती
जमुई. पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी की 97 वीं जयंती स्थानीय कांग्रेस कार्यालय में बलिदान दिवस के रूप में मनायी गयी. मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शशिभूषण सिंह ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इंदिरा गांधी ने अधिनायकवादी और फिरकापरस्त ताकतों को […]
जमुई. पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी की 97 वीं जयंती स्थानीय कांग्रेस कार्यालय में बलिदान दिवस के रूप में मनायी गयी. मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शशिभूषण सिंह ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इंदिरा गांधी ने अधिनायकवादी और फिरकापरस्त ताकतों को मुंहतोड़ जबाब देते हुए देश को अखंड रखने हेतु अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया. हम सबों को उनके मार्गों का अनुसरण करना चाहिए और यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो सीएल सिंह, प्रभात कुमार सिंह, रंजीत कुमार सिंह, धीरेंद्र सिंह, शशिभूषण सिंह, मृत्युंजय पांडेय, राजेश पासवान, उमाकांत मिश्रा, ब्रह्मदेव पासवान, डॉ मासूम अहमद, रामलोचन तमोली समेत दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे.