युवती की हत्या के आरोप में एक गिरफ्तार
ठेठईटांगर (सिमडेगा) : युवती की हत्या के आरोप में मामाभगीना निवासी गुलशसन बुढ को गिरफ्तार कर लिया गया है. रविवार के दिन जलडेगा रोड के गांदू टोली से युवती का चेहरा कुचला शव बरामद किया गया था. मालूम हो कि ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के हरापानी निवासी 18 वर्षीय युवती अपने कथित प्रेमी गुलशन बुढ के […]
ठेठईटांगर (सिमडेगा) : युवती की हत्या के आरोप में मामाभगीना निवासी गुलशसन बुढ को गिरफ्तार कर लिया गया है. रविवार के दिन जलडेगा रोड के गांदू टोली से युवती का चेहरा कुचला शव बरामद किया गया था.
मालूम हो कि ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के हरापानी निवासी 18 वर्षीय युवती अपने कथित प्रेमी गुलशन बुढ के साथ जलडेगा थाना स्थित अजीत टोपनो (मामाभगीना निवासी) के यहां गयी थी. युवती का शव जलडेगा रोड गांदू टोली टोली से बरामद किया गया था.
अपराधियों ने बेरहमी से युवती के चेहरे को पत्थर से कुचल कर मार डाला. घटना स्थल से थोड़ी दूरी पर एक स्कूटर (बीआर 14 1264) बरामद किया गया था. घटना के बाद से ही गुलशन बुढ तथा अजीत टोपनो दोनों फरार थे.
ठेठईटांगर पुलिस ने गुलशन बुढ को गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर कुटुंगिया से गिरफ्तार कर लिया. एसडीपीओ मनजरूल होदा ने बताया कि गिरफ्तार गुलशन बुढ युवती का प्रेमी हो सकता है.
यह भी संभावना व्यक्त की जा रही है कि बलात्कार के बाद युवती की हत्या कर दी गयी है. पुलिस इन बिंदुओं पर गुलशन बुढ से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल सकेगा.