सिमडेगा : नवाटोली गांव के लोगों ने हाबिल केरकेट्टा की जमकर पिटाई की फिर उसे चार घंटे तक कटहल के पेड़ से बांध कर रखा. इस बीच घायल को लोगों ने पीने के लिये पानी तक नहीं दिया. घटना के पीछे जमीन विवाद बताया गया है.
हाबिल केरेकट्टा संतअन्ना में खाना बनाने तथा बागबानी का काम भी करता है. रविवार के दिन हाबिल अपने परिवार से मिलने नवाटोली घर गया था. गांव में कुछ लोगों ने हाबिल को पकड़ लिया और उसकी पिटाई की. इसके बाद उसे कटहल के पेड़ से 3 बजे से लेकर शाम सात बजे तक बांधे रखा.
इधर हाबिल की पत्नी नीलिमा केरकेट्टा न्याय के लिए इधर से उधर भटक रही है. नीलिमा ने बताया कि घटना की जानकारी लिखित रूप से थाना में दी गयी है. इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गयी.
घायल हाबिल के रकेट्टा ने बताया कि मारपीट में मुखिया शामिल है. जमीन विवाद के कारण गांव के कुछ लोगों द्वारा एक महिला के इशारे पर उसे परेशान किया जा रहा है. हाबिल ने बताया कि उसे गांव छोड़ देने की चेतावनी भी दी जा रही है.