profilePicture

कॉलेज की व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर होगी तालाबंदी

विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने सौंपा ज्ञापनप्रतिनिधि, जमुई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने स्थानीय के के एम कॉलेज में सुचारु रूप से विषय वार पढ़ाई की व्यवस्था करने, यूजीसी द्वारा चलाये जा रहे पाठ्यक्रमों को पुन: प्रारंभ करने, महिला कॉलेज में छात्राओं का नामांकन कराने की व्यवस्था करने, कॉलेज में बी कॉम व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2014 8:02 PM

विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने सौंपा ज्ञापनप्रतिनिधि, जमुई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने स्थानीय के के एम कॉलेज में सुचारु रूप से विषय वार पढ़ाई की व्यवस्था करने, यूजीसी द्वारा चलाये जा रहे पाठ्यक्रमों को पुन: प्रारंभ करने, महिला कॉलेज में छात्राओं का नामांकन कराने की व्यवस्था करने, कॉलेज में बी कॉम व मास्टर डिग्री की पढ़ाई प्रारंभ कराने, स्नातक प्रथम, द्वितीय व तृतीय खंड के परीक्षा परिणाम में जल्द से जल्द सुधार करवाने,एनसीसी व एनएसएस आदि में सुधार करने की मांग को लेकर प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ सुनील कुमार यादव को ज्ञापन सौंपा. मौके पर मौजूद छात्रों को प्रभारी प्राचार्य डॉ यादव ने सभी व्यवस्थाओं में शीघ्र ही सुधार करने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने बताया कि अगर 15 दिनों के अंदर कॉलेज की सभी व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो हमलोग तालाबंदी कर विरोध-प्रदर्शन करने को विवश हो जायेंगे. मौके पर विवेक कुमार, नीरज कुमार, शैलेश कुमार, सोनू रावत,रोहित सिंह, कुमुद सिंह, गुलाब सिंह, चंदन कुमार, पिंटू कुमार, मिथुन कुमार समेत दर्जनों विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version