हथियार से साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

फोटो, नं.- 14 (प्रेस वार्ता करते एसपी )जमुई . पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र और भीमबांध जंगल के बीच में ठाड़ी मोड़ के समीप कई बड़े अपराधी एकत्रित होकर गंगटा जंगल में लूटपाट करने की योजना बना रहे है. पुलिस ने सूचना के आधार पर घेराबंदी करनी शुरू कर दी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2014 8:02 PM

फोटो, नं.- 14 (प्रेस वार्ता करते एसपी )जमुई . पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र और भीमबांध जंगल के बीच में ठाड़ी मोड़ के समीप कई बड़े अपराधी एकत्रित होकर गंगटा जंगल में लूटपाट करने की योजना बना रहे है. पुलिस ने सूचना के आधार पर घेराबंदी करनी शुरू कर दी. जिसमें बरहट थाना क्षेत्र के लखैय निवासी रंजीत रविदास, विनोद दास पिता स्व भुवनेश्वर रविदास व विनोद दास पिता स्व धनेश्वर रविदास को दो पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस व दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया. उक्त बातों की जानकारी पुलिस अधीक्षक उपेंद्र प्रसाद सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान दी. एसपी श्री सिंह ने बताया कि बांकी सभी अपराधी भागने में सफल रहे. इन तीनों पर बेलहर थाना, गिद्धौर थाना, बरहट थाना व लक्ष्मीपुर थाना में हत्या, लूट, डकैती व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है. ये लोग दादपुर स्टेशन से पैदल झाझा के छापा तक गये और वहां से एक टेंपू व दो मोटर साइकिल पर सवार होकर ये लोग कोहबरवा मोड़ से आगे ठाड़ी मोड़ के पास एकत्रित हुए थे. पुलिस को देखकर अन्य सभी अपराधी हथियार के साथ मोटर साइकिल से भागने में सफल रहे. उन्होंने बताया कि आजकल पुराने अपराध कर्मियों द्वारा नये युवकों को गिरोह में शामिल कर घटना को अंजाम दिलवाया जा रहा है. पुलिस और सभी अपराधियों की पकड़ के लिए छापामारी कर रही है. पूर्व में भी इनके सहयोग मुरारी विश्वकार्म, लालू कुमार यादव आदि गिरफ्तार किये जा चुके हैं. जबकि कई अन्य अपराधी फरार चल रहे है. छापामारी में लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष विवेक भारती के अलावे दर्जनों पुलिस बल के जवान मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version