बारीडीह को अंतर बस्ती वालीबॉल खिताब
जमशेदपुर. बारीडीह ने टाटा स्टील द्वारा आयोजित अंतर बस्ती वालीबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में वैली कांप्लेक्स, भुइंयाडीह को हरा कर खिताब जीत लिया है.बागुनहातू फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित टूर्नामेंट में एग्रिको, टीएस बारीडीह, भालुबासा, कालिंदी बस्ती, वर्कर्स फ्लैट, ग्वाला बस्ती, आर्यन ब्वॉयज क्लब, न्यू एकता ब्वॉयज क्लब भुइंयाडीह और कालिंदी बस्ती भालुबासा की टीमों ने […]
जमशेदपुर. बारीडीह ने टाटा स्टील द्वारा आयोजित अंतर बस्ती वालीबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में वैली कांप्लेक्स, भुइंयाडीह को हरा कर खिताब जीत लिया है.बागुनहातू फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित टूर्नामेंट में एग्रिको, टीएस बारीडीह, भालुबासा, कालिंदी बस्ती, वर्कर्स फ्लैट, ग्वाला बस्ती, आर्यन ब्वॉयज क्लब, न्यू एकता ब्वॉयज क्लब भुइंयाडीह और कालिंदी बस्ती भालुबासा की टीमों ने भाग लिया.सीआरएम बारा के हेड एमसी साधु ने विजेताओं को पुरस्कृत किया और प्रतिभागी टीमों को खेल भावना के लिए बधाई दी. उन्होंने उभरते हुए खिलाडि़यों को इस तरह के प्लेटफार्म मुहैया कराने के लिए अरबन सर्विसेज की सराहना की.