12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइटेक प्रचार के लिए झामुमो ने जोर लगाया

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा की तरह झामुमो ने भी हाइटेक प्रचार अभियान छेड़ रखा है. अन्य क्षेत्रीय दलों से आगे निकलते हुए झामुमो सोशल साइट्स से लेकर एलक्ष्डी प्रचार वाहन और होर्डिग्स में भी पीछे नहीं है. शहर के प्रमुख चौक-चौराहों में होर्डिंग्स लगा दिये गये हैं. होर्डिग्स में 14 साल बनाम 14 […]

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा की तरह झामुमो ने भी हाइटेक प्रचार अभियान छेड़ रखा है. अन्य क्षेत्रीय दलों से आगे निकलते हुए झामुमो सोशल साइट्स से लेकर एलक्ष्डी प्रचार वाहन और होर्डिग्स में भी पीछे नहीं है. शहर के प्रमुख चौक-चौराहों में होर्डिंग्स लगा दिये गये हैं. होर्डिग्स में 14 साल बनाम 14 माह का नारा दिया गया है. पोस्टरों में शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन को ही रखा गया है. साथ ही स्थानीय प्रत्याशी को तरजीह दी गयी है.

सांस्कृतिक दल भी कर रहे प्रचार

झामुमो की ओर से पांच नुक्कड़ नाटक मंडलियों की टीम बनायी गयी है. इसके अलावा दो लोक गायकों की टीम है. दो पारंपरिक वाद्य यंत्र वादकों की टीम भी घूम-घूम कर प्रचार कर रही है.

एलक्ष्डी युक्त वाहनों में संदेश

झामुमो द्वारा 32 एलक्ष्डी वाहन तैयार कराये गये हैं, जिसमें शिबू सोरेन व हेमंत सोरेन की ऑडियो-विजुअल संदेश दिये जा रहे हैं. पहले चरण के सभी सीटों पर इन वाहनों से प्रचार हो रहा है.

दो हेलीकॉप्टर एक स्टैंडबाइ में

झामुमो की ओर से दो हेलीकॉप्टर किराये पर लिये गये हैं. एक हेलीकॉप्टर स्टैंडबाइ में भी रखा गया है. पार्टी के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि शिबू सोरेन कुल 120 सभा करेंगे. वहीं हेमंत सोरेन 200 सभा करेंगे. मंत्री हाजी हुसैन अंसारी व सुप्रियो भट्टाचार्य 80 से 100, अकील अख्तर व हिदायतुल्ला खान 60 से 75 सभा करेंगे. इसके अलावा सभी केंद्रीय पदाधिकारियों को कम से कम 50 सभा करने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें