अब फ्रांस में आतंक फैलाने को तैयार है आइएसआइएस !

लंदन : खूंखार आतंकवादी संगठन ‘इस्लामिक स्टेट’ अब फ्रांस में अपना आतंक फैलाने की तैयारी कर रहा है. फ्रेंच भाषी लडाकों के एक समूह ने फ्रांस के मुस्लिमों से ‘‘फ्रांस में अभियान चलाने’’ को कहा है साथ ही यूरोपीय देश की सडकों पर आतंकवाद फैलाने का आह्वान किया. ‘गार्डियन’ ने खबर दी कि आइएसआइएस के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2014 1:32 PM

लंदन : खूंखार आतंकवादी संगठन ‘इस्लामिक स्टेट’ अब फ्रांस में अपना आतंक फैलाने की तैयारी कर रहा है. फ्रेंच भाषी लडाकों के एक समूह ने फ्रांस के मुस्लिमों से ‘‘फ्रांस में अभियान चलाने’’ को कहा है साथ ही यूरोपीय देश की सडकों पर आतंकवाद फैलाने का आह्वान किया.

‘गार्डियन’ ने खबर दी कि आइएसआइएस के एक प्रमुख मीडिया विभाग ‘अल हयात’ द्वारा जारी एक वीडियो में कथित रुप से फ्रांस के चार नकाबपोश लडाकों को फ्रांस के पासपोर्ट जैसी दिखने वाली वस्तुओं को जलाते हुए दिखाया गया. एक लडाके ने धाराप्रवाह फ्रेंच भाषा में कहा, ‘‘हम आपमें और आपके पासपोर्ट में विश्वास नहीं रखते और अगर आप यहां आओगे तो हम आपके खिलाफ जंग लडेंगे.’’

वीडियो में आईएसआईएस लडाकों के एक समूह को आग में अपने पासपोर्ट को फेंकते हुए दिखाया गया। इस वीडियो में दिखाए गए केवल चार लडाकों ने नकाब से अपना चेहरा नहीं ढका था. ‘अबु सलमान अल फरांसी’ नाम के एक लडाके ने कहा कि जो लोग दूसरे देश में जाकर आईएसआईएस में शामिल नहीं हो सकते, वे ‘‘फ्रांस में रहते हुए अभियान चलाएं.’’

Next Article

Exit mobile version