26 नवंबर से ठंड में अचानक होगी वृद्धि

2 से 3 दिनों में तापमान नौ डिग्री पहुंचने की संभावनाप्रतिनिधि, जमुई विगत एक माह से तापमान में गिरावट जारी रहने के कारण ठंड के प्रकोप में तेजी आ गयी है. शाम होते ही लोग गरम कपड़े जैसे स्वेटर, जैकेट आदि पहने हुए सड़कों पर नजर आने लगते है और शाम के 7-8 बजते-बजते ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2014 6:02 PM

2 से 3 दिनों में तापमान नौ डिग्री पहुंचने की संभावनाप्रतिनिधि, जमुई विगत एक माह से तापमान में गिरावट जारी रहने के कारण ठंड के प्रकोप में तेजी आ गयी है. शाम होते ही लोग गरम कपड़े जैसे स्वेटर, जैकेट आदि पहने हुए सड़कों पर नजर आने लगते है और शाम के 7-8 बजते-बजते ही सड़कें खाली हो जाती है. ठंड की मार की वजह से लोग अपने-अपने घरों में रजाई, कंबलों आदि के भीतर दुबक जाते है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो फिलहाल न्यूनतम तापमान 11 डिग्री है. लेकिन 2 से 3 दिनों के अंदर तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. 26 नवंबर से तापमान में अनवरत गिरावट प्रारंभ हो जायेगी. कुहरा लगना प्रारंभ हो जायेगा जो, लोगों को ठंड का वास्तविक एहसास करायेगा. शीतलहर और कुहरा के कारण कनकनाहट में वृद्धि होगी, जो ठंड के प्रकोप को काफी तीव्र गति से बढ़ायेगा. कहते हैं मौसम वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र खादीग्राम के कार्यक्रम समन्वयक सह मौसम वैज्ञानिक डॉ सुधीर कुमार ने बताया कि 5-6 दिनों के बाद तापमान में काफी तेजी से गिरावट प्रारंभ हो जायेगा. जिससे कुहरा लगना,शीतलहर चलना आदि प्रारंभ हो जायेगा और ठंड में निरंतर वृद्धि होती चली जायेगी.

Next Article

Exit mobile version