profilePicture

जिलास्तरीय मूल्यांकन कार्यशाला का आयोजन

प्रतिनिधि, जमुई साइंस फॉर सोसाइटी के तहत राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस की ओर से मौसम व जलवायु विषय पर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता स्थानीय संघ भवन में जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रमंडलीय सचिव अशोक कुमार राय ने की. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए साइंस फॉर सोसाइटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2014 8:02 PM

प्रतिनिधि, जमुई साइंस फॉर सोसाइटी के तहत राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस की ओर से मौसम व जलवायु विषय पर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता स्थानीय संघ भवन में जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रमंडलीय सचिव अशोक कुमार राय ने की. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए साइंस फॉर सोसाइटी के जिला सचिव गिरीजानंदन सिंह ने कहा कि प्रत्येक वर्ष जिले के माध्यमिक विद्यालय के छात्र मौसम और जलवायु को समझने विषय पर अनुसंधान करते है और विद्यालयों से चयनित होकर जिला स्तरीय मूल्यांकन कार्यशाला में भाग लेकर चयनित छात्र राज्य एवं राष्ट्र स्तर पर विज्ञान कांग्रेस में भाग लेते है. इन चयनित छात्र-छात्राओं को हमारे देश के वैज्ञानिक अध्ययन कार्य को कार्यान्वित करने की सलाह देते है. यह कार्यक्रम विज्ञान के प्रति छात्रों में अभिरुचि उत्पन्न करने एवं वैज्ञानिक जागरूकता पैदा करने के लिए आयोजित किया जाता है. उन्होंने बताया कि इस मूल्यांकन कार्यशाला में चयनित छात्र आगामी 28 से 30 दिसंबर तक सरस्वती विद्या मंदिर भागलपुर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय विज्ञान कांग्रेस में भाग लेंगे. इस अवसर पर चयनित छात्र सागर कुमार सिंंह व मुस्कान झा के अलावे शिक्षक जितेंद्र प्रसाद सिंह, अनिल कुमार सिंह,अरबिंद कुमार भारती,राजीव कुमार झा,प्रकाश कुमार सिन्हा,अरुण कुमार, प्रिया कुमारी,कामदेव प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version