चलाया गया टिकट चेकिंग अभियान

फोटो,नं.- 12 (मौके पर जांच-पड़ताल करते पदाधिकारी )प्रतिनिधि, झाझागुरुवार को झाझा स्टेशन पर किऊल मजिस्ट्रेट बी बी गुप्ता के नेतृत्व टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. टिकट चेकिंग अभियान 18184 डाउन दानापुर-टाटानगर सुपर एक्सप्रेस,13510 डाउन गोंडा-आसनसोल एवं अन्य कई रेलगाडि़यों में चलाया गया. झाझा मुख्य टिकट निरीक्षक योगेंद्र पासवान एवं आरपीएफ निरीक्षक ज्ञानेश कुमार झा ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2014 8:02 PM

फोटो,नं.- 12 (मौके पर जांच-पड़ताल करते पदाधिकारी )प्रतिनिधि, झाझागुरुवार को झाझा स्टेशन पर किऊल मजिस्ट्रेट बी बी गुप्ता के नेतृत्व टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. टिकट चेकिंग अभियान 18184 डाउन दानापुर-टाटानगर सुपर एक्सप्रेस,13510 डाउन गोंडा-आसनसोल एवं अन्य कई रेलगाडि़यों में चलाया गया. झाझा मुख्य टिकट निरीक्षक योगेंद्र पासवान एवं आरपीएफ निरीक्षक ज्ञानेश कुमार झा ने बताया कि 18184 डाउन दानापुर-टाटानगर सुपर एक्सप्रेस के ब्रेक भान से 13,13510 डाउन गोंडा-आसनसोल एक्सप्रेस के महिला बोगी से दो एवं प्लेटफॉर्म पर बिना टिकट के 11 लोग पकड़े गये. अधिकारीद्वय ने बताया कि अवांक्षित लोगों की पहचान एवं रेलवे को राजस्व की हानि ना हो इसके लिए इस तरह की अभियान चलायी गयी है. सघन टिकट चेकिंग अभियान से बेटिकट चलने वालों में काफी हडकंप मचा हुआ है. मौके पर झाझा रेल थानाध्यक्ष हेमंत कुमार,आरपीएफ एसआइ रामाशीष पंडित समेत बड़ी संख्या में जीआरपी एवं आरपीएफ जवान मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version