ट्रेन चलने से सुलभ होगा आवागमन

डोमचांच : कोडरमा-नावाडीह रेल लाइन पर पहली बार ट्रेन के परिचालन पर लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है. जगह-जगह ट्रेन का स्वागत किया गया. विधायक अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि वे इस लाइन में इंटरसिटी ट्रेन चलाने के लिए डीआरएम से बात करेगी. जिप सदस्य रामधन यादव ने कहा कि क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:52 PM

डोमचांच : कोडरमा-नावाडीह रेल लाइन पर पहली बार ट्रेन के परिचालन पर लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है. जगह-जगह ट्रेन का स्वागत किया गया. विधायक अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि वे इस लाइन में इंटरसिटी ट्रेन चलाने के लिए डीआरएम से बात करेगी.

जिप सदस्य रामधन यादव ने कहा कि क्षेत्र के लोगों का वर्षो पुराना सपना पूरा हुआ. वहीं राजद जिलाध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद मेहता ने इसके लिए यूपीए सरकार को बधाई दी. राजद जिला सचिव अशोक सिंह ने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों का आवागमन अब सुलभ हो जायेगा. भाजपा प्रखंड अध्यक्ष विक्रम सिंह परिमल ने कहा कि अटल जी का सपना आज पूरा हुआ है.

झाविमो किसान मोरचा के प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र प्रसाद वर्मा ने कहा कि डोमचांच के लोगों को इससे अधिक फायदा नहीं है, मगर यह स्वागत योग्य कार्य है. कांग्रेस जिला महामंत्री प्रदीप सिंह ने इसके लिए केंद्र सरकार को बधाई दी. हर्ष जतानेवालो अन्य लोगों में भाजपा के अखिल सिन्हा, झाविमो के सुनील सिन्हा, अशोक साव, संजय मेहता, प्रभाकर लाल रावत, कारू सिंह, सुरेंद्र पंडित, मुमताज अंसारी, बंशीधर सरैया, रामलाल आदि के नाम शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version