कम वोटिंग प्रतिशतवाले बूथों पर जिला प्रशासन की नजर

रांची : इस बार विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान करें, इसके लिए जिला प्रशासन कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. वोटिंग का प्रतिशत कैसे बढ़े, इसे लेकर हर प्रयास किये जा रहे हैं. स्कूलों में पोस्टकार्ड बंटवाये जा रहे हैं, अभिभावकों से संकल्प पत्र भी भरवाये जा रहे हैं. मतदान के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2014 6:50 AM

रांची : इस बार विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान करें, इसके लिए जिला प्रशासन कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. वोटिंग का प्रतिशत कैसे बढ़े, इसे लेकर हर प्रयास किये जा रहे हैं. स्कूलों में पोस्टकार्ड बंटवाये जा रहे हैं, अभिभावकों से संकल्प पत्र भी भरवाये जा रहे हैं. मतदान के लिए ग्लाइडर से संकल्प पत्र बंटवाये जायेंगे.

यही नहीं, जिला प्रशासन ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के 233 वैसे बूथों की सूची तैयार की है, जहां 10 प्रतिशत से कम वोटिंग हुई थी. सिनेमाघरों में मतदाता जागरूकता से संबंधित स्लाइड चलाये जा रहे हैं. केबल ऑपरेटरों को भी स्लाइड चलाने का निर्देश दिया गया है. एटीएम बूथ पर पंपलेट चिपकाये जा रहे हैं. उस पंपलेट में मतदान की तारीख, समय व टॉल फ्री नंबर लिखे गये हैं. 500 बिजली के खंभों में मतदाता जागरूकता से संबंधित बैनर लगाये गये हैं. मोबाइल के जरिये उपभोक्ताओं को एसएमएस भेजने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है.

18 प्रखंडों में मतदाता सहायता केंद्र खुले

रांची जिले के 18 प्रखंडों में मतदाता सहायता केंद्र खोले गये हैं. इन केंद्रों में वोटिंग मशीन भी प्रदर्शन के लिए लगाये गये हैं, ताकि लोगों को यह जानकारी हो सके, कि वोट कैसे करना है.

Next Article

Exit mobile version