कांग्रेस की सरकार बनी, तो मदरसों को बढ़ावा : ऑस्कर
गरीब को हर माह मिलेगा 35 किलो अनाज रांची : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव ऑस्कर फर्नाडीस ने कहा है कि झारखंड में पार्टी की सरकार बनने पर कर्नाटक की तर्ज पर मदरसों को बढ़ावा दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि मदरसा से बुनियादी शिक्षा मिलने के बाद वहां पढ़नेवाले बच्चों को कॉलेज और तकनीकी […]
गरीब को हर माह मिलेगा 35 किलो अनाज
रांची : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव ऑस्कर फर्नाडीस ने कहा है कि झारखंड में पार्टी की सरकार बनने पर कर्नाटक की तर्ज पर मदरसों को बढ़ावा दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि मदरसा से बुनियादी शिक्षा मिलने के बाद वहां पढ़नेवाले बच्चों को कॉलेज और तकनीकी शिक्षा से जोड़ा जायेगा.
स्थानीय कांग्रेस भवन में मीडिया से बातचीत के क्रम में श्री फर्नाडीस ने कहा कि पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र में महात्मा गांधी के सामाजिक न्याय और समरसता की बातों को प्रमुखता दी गयी है. अन्य पिछड़े वर्ग को यूपीए की सरकार के समय की गयी घोषणा के तहत सुविधाएं और आरक्षण दी जायेगी. गरीबों को खाद्य सुरक्षा कानून के अंतर्गत मुफ्त में 35 किलो अनाज भी प्रति माह मिलेगा. उन्होंने कहा कि गांवों के स्कूल में ही तकनीकी शिक्षण केंद्र की स्थापना की जायेगी. झारखंड के कम पढ़े-लिखे युवक-युवतियों का कौशल विकास करेंगे. ऐसा इसलिए किया जायेगा, क्योंकि राज्य की 3.50 करोड़ की आबादी में से 65 प्रतिशत आबादी युवाओं की है.
यहां कॉलेज की शिक्षा मात्र 18 फीसदी ही है, जो दूसरे राज्यों में अधिक है. उन्होंने कहा कि डॉ मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री के तौर पर देश भर में 50 हजार व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना करने की बातें कही थीं.
उन्होंने कहा कि झारखंड के खनिजों की चर्चा ऋगवेद में भी की गयी है. इसका लाभ आम जनता को मिलना चाहिए. जमशेदपुर की तरह दूसरी जगहों पर भी औद्योगिक हब बनाने की कांग्रेस सत्ता में आने पर प्रयास करेगी.
पूंजीपति मलाई खा रहे हैं: फनार्डींस
मांडर. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव ऑस्कर फर्नाडीस ने गुरुवार को मांडर के सोसई आश्रम स्कूल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया़ उन्होंने कहा: झारखंड को देश का सबसे अव्वल राज्य बनाने के लिए कांग्रेस की सरकार बनायें. श्री फर्नाडीस ने कहा: झारखंड में संपत्ति बहुत है, जिसका लाभ सभी को मिलना चाहिए, लेकिन यहां पूंजीपति मलाई खा रहे हैं. ऑस्कर ने भारत की आर्थिक प्रगति व झारखंड अलग राज्य के आंदोलन में कांग्रेस की भूमिका का भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि अब हम हमें झारखंड को सबसे आगे ले जाना है.
उन्होंने मांडर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी रवींद्र भगत को जीत दिलाने का आह्वान किया. सभा में रांची जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष रमा खलखो ने कहा कि लोक सभा चुनाव में जनता भाजपा के झांसे में आकर धोखा खा चुकी है, लेकिन अब हमें धोखा नहीं खाना है. पार्टी प्रत्याशी रवींद्र भगत ने भी सभा को संबोधित किया. मौके पर अफसर शाह, शिशिर लकड़ा, मो मोजीबुल्लाह, शमीम अख्तर आजाद, मुसलिम अंसारी, अली अंसारी, पूरन भगत, ङिारगू टाना भगत व अफरोज अंसारी आदि मौजूद थे.
भाजपा का एक हजार करोड़ का बजट: सुबोध
राज्य में कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के संयोजक सुबोधकांत सहाय ने कहा है कि झारखंड विधानसभा चुनाव में अडानी और नथानी की चलती है. उन्होंने भाजपा के एग्रेसिव कैंपेनिंग के सवाल पर कहा कि इसके लिए एक हजार करोड़ का बजट बनाया गया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस भाजपा के मार्केटिंग बोर्ड की तरह चुनाव प्रचार नहीं कर रही है. पार्टी राज्य के 55 प्रतिशत गरीबों को देख कर कार्य योजना और नीतियां बनाने में विश्वास रखती है. 10-12 वर्ष झारखंड में भाजपा और सहयोगी दलों का शासन रहा. केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक यहां आ रहे हैं, जिससे अलग राजनीतिक परंपरा बन गयी है. पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं, नेताओं को चुनाव प्रचार, अभियान समिति से अलग रखा गया है. जहां तक कांग्रेस का सवाल है. पार्टी ने सेक्यूलर फोर्स को एकजुट रखने का काम किया है.
इसी का नतीजा है कि कांग्रेस ने राजद और जदयू के साथ गंठबंधन किया है. उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री कांग्रेस की योजनाओं का ही अगले दो वर्ष तक उदघाटन करते रहेंगे, क्योंकि एक सौ दिनों में भाजपा की सरकार कुछ खास नहीं कर पायी है.