17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलामू प्रमंडल नो फ्लाइ जोन घोषित

रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर पलामू प्रमंडल में नो फ्लाइ जोन घोषित किया गया है. यानी पीएम के कार्यक्रम के चार घंटे पहले और दो घंटे बाद तक कोई विमान उस क्षेत्र नहीं उड़ सकता. पलामू जिला प्रशासन ने एयरफोर्स के हिदायत का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पलामू […]

रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर पलामू प्रमंडल में नो फ्लाइ जोन घोषित किया गया है. यानी पीएम के कार्यक्रम के चार घंटे पहले और दो घंटे बाद तक कोई विमान उस क्षेत्र नहीं उड़ सकता. पलामू जिला प्रशासन ने एयरफोर्स के हिदायत का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पलामू प्रमंडल में निर्धारित कार्यक्रम पर रोक लगा दी है.
इधर, इस निर्णय पर झामुमो ने नाराजगी जतायी है. श्री सोरेन का 21 नवंबर को पलामू प्रमंडल के विश्रमपुर, पांकी, लेस्लीगंज में जनसभा का कार्यक्रम तय था, जिस पर पीएम की सुरक्षा नियमावली की जानकारी देते हुए पलामू प्रशासन ने रोक लगाने का निर्देश दिया है. पलामू प्रमंडल में पीएम का दिन के 12 बजे मेदिनीनगर व 1.35 बजे चंदवा में सभा है. इधर, झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि देर शाम प्रशासन ने मौखिक सूचना दी है.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के परामर्श एवं निर्देश पर राज्य प्रशासन के इस निर्णय से पार्टी स्तब्ध है. पार्टी चुनाव आयोग से अपनी आपत्ति दर्ज कराते हुए पूछना चाहती है कि भाजपा नेता के रूप में प्रधानमंत्री को क्या कोई विशेष सुविधाएं प्राप्त है एवं राज्य के मुख्यमंत्री को पूर्व अनुमति प्राप्त होने के बावजूद सभा करने का अधिकार नहीं है. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि यह निर्णय स्पष्ट रूप से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें