21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब तक नहीं बना सपनों का झारखंड

प्रभात खबर जागरूकता रथ किरीबुरू : ‘प्रभात खबर’ मतदाता जागरूकता रथ दुर्गम, खराब व खतरनाक घाटी वाले रास्तों को पार करते हुए नक्सल प्रभावित सारंडा जंगल पहुंचा. यहां के किरीबुरू, छोटानागरा, चिरिया, मनोहरपुर आदि स्थानों पर पहुंच कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया. मौके पर प्रभात खबर के वरिष्ठ संपादक (झारखंड) अनुज […]

प्रभात खबर जागरूकता रथ

किरीबुरू : ‘प्रभात खबर’ मतदाता जागरूकता रथ दुर्गम, खराब व खतरनाक घाटी वाले रास्तों को पार करते हुए नक्सल प्रभावित सारंडा जंगल पहुंचा. यहां के किरीबुरू, छोटानागरा, चिरिया, मनोहरपुर आदि स्थानों पर पहुंच कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया. मौके पर प्रभात खबर के वरिष्ठ संपादक (झारखंड) अनुज कुमार सिन्हा ने सारंडा वासियों को मतदान के प्रति जागरूक किया.

उन्होंने कहा कि आपने आंदोलन के जरिये झारखंड बनाया एवं 14 वर्ष के बाद भी आपके सपनों का झारखंड नहीं बन पाया. 14 वर्ष के इस झारखंड में नौ मुख्यमंत्री, तीन बार राष्ट्रपति शासन, 16 मुख्य सचिव, 10 डीजीपी बने. राज्य पर लगभग 35 हजार करोड़ का कर्ज है. 28 नेताओं के घर भ्रष्टाचार के मामले में छापे पड़े, 10 जेल गये. वहीं राज्य में 90 लाख लोग बेरोजगार हैं. 75 फीसदी खेतों में पानी नहीं है. 97 लाख लोग अशिक्षित हैं. 45 लाख परिवार गरीबी रेखा से नीचे है. जमीन के अभाव में उद्योग नहीं खुल रहे, बेहतर शिक्षा व चिकित्सा की सुविधा नहीं मिल रही.

उन्होंने कहा कि क्या ऐसा ही झारखंड का सपना आपने देखा था. आज आपके पास बेहतर सरकार और कार्य करने वाले नेता को चुनने का मौका है. आप पैसे, शराब, मुर्गा आदि के लोभ में गलत लोगों को न चुनें, जो आपकी समस्याओं का समाधान न कर सके. अधिक से अधिक संख्या में वोट कर स्वच्छ, कर्मठ व कार्य करने वाले नेताओं को चुने, जो किसी भी दल या गंठबंधन का हो.

झारखंड में पूर्ण बहुमतवाली सरकार बनाये. इस रथ से जमशेदपुर के संपादक रंजीत प्रसाद सिंह ने भी लोगों को जागरूक करते हुए ‘आओ हालात बदलें’ का नारा दिया. इस अभियान में अंजय शर्मा (महाप्रबंधक, एचआर), मोहन चौधरी (उप प्रबंधक, प्रसार), पत्रकार राधेश सिंह, शैलेश सिंह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें