शासक की गैर मौजूदगी में बाधित हो रहा है चुनावी काम
अलीपुरद्वार : पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन व्यस्त नजर आ रहे हैं. ऐसे में महकमा शासक की अनुपस्थिति एक बहुत बड़ी समस्या बन गयी है. महकमा शासक की कुर्सी खाली पड़ी हुई है. एक डिप्टी मजिस्ट्रेट महकमा शासक का पद संभाल रहे हैं. महकमा शासक की अनुपस्थिति में काम की गति रूक गयी है. विभिन्न […]
अलीपुरद्वार : पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन व्यस्त नजर आ रहे हैं. ऐसे में महकमा शासक की अनुपस्थिति एक बहुत बड़ी समस्या बन गयी है. महकमा शासक की कुर्सी खाली पड़ी हुई है. एक डिप्टी मजिस्ट्रेट महकमा शासक का पद संभाल रहे हैं.
महकमा शासक की अनुपस्थिति में काम की गति रूक गयी है. विभिन्न ब्लॉक के लोगों का कहना है कि महकमा शासक का स्थायी सरकारी मोबाइल नंबर बंद है. जिस कारण विभिन्न इलाकों की समस्या के बारे में लोग उन्हें अवगत नहीं करा पा रहे हैं.
जानकारी के अनुसार बीते 21 मार्च को महकमा शासक डॉक्टर अमलकांति राय का तबादला हो गया है. इसके बाद से उनका कुर्सी खाली है. जिल कांग्रेस के महासचिव अनुप दास ने बताया कि महकमा शासक कार्यालय में एक अतिरिक्त जिला शासक है. लेकिन उन्हें सब दायित्व नहीं सौंपा गया है. पूर्व वाम विधायक निर्मल दास ने बताया कि सरकार हवा में चल रही हैं. इसलिए सब उल्टा-पूल्टा हो रहा है. चारों ओर अशांति का वातावरण है.