सांख्यिकी सेवकों ने सीएम का पुतला फूंका

फोटो, नं.- 5 (पुतला फूंकते सांख्यिकी स्वयं सेवक)प्रतिनिधि, जमुई मान्यता प्राप्त सांख्यिकी स्वयं सेवकों ने स्थानीय कचहरी चौक पर शुक्रवार को मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी व पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूं का. मौके पर उपस्थित संघ के सदस्यों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष गोपाल कुमार गौतम ने कहा कि अपनी मांगों को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2014 8:02 PM

फोटो, नं.- 5 (पुतला फूंकते सांख्यिकी स्वयं सेवक)प्रतिनिधि, जमुई मान्यता प्राप्त सांख्यिकी स्वयं सेवकों ने स्थानीय कचहरी चौक पर शुक्रवार को मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी व पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूं का. मौके पर उपस्थित संघ के सदस्यों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष गोपाल कुमार गौतम ने कहा कि अपनी मांगों को लेकर पटना के आर ब्लॉक चौराहा पर अनशन कर रहे संघ के प्रदेश अध्यक्ष सह जगदीशपुर विधायक भाई दिनेश और सांख्यिकी स्वयं सेवकों पर विगत सोमवार की रात्रि में सरकार के इशारे पर लाठी चार्ज किया गया, जो सरासर गलत है. कुछ महिला सांख्यिकी स्वयं सेवकों के साथ पुलिस द्वारा बदसलूकी भी की गयी है, जो शर्मनाक है. सरकार जानबूझ कर सांख्यिकी स्वयं सेवकों की मांगों को दबाना चाह रही है. सचिव दिवाकर राम ने कहा कि प्रतियोगिता परीक्षा उत्तीर्ण कर बहाल हुए सांख्यिकी स्वयं सेवकों से सरकार या उसके अधिकारियों को बात करने तक की फुर्सत नहीं है. सरकार की यह कार्रवाई दमनात्मक है और हर हाल में सरकार को इसका जबाब देना होगा. इस अवसर पर शशिभूषण कुमार, सुशील कुमार सिंह, विवेक कुमार, जितेंद्र कुमार सिंह, मुकेश कुमार, रमेश कुमार मंडल, सुधीर कुमार, रणवीर सिंह, राजन कुमार, रवि रुपेश, रंजीत पांडेय, विकास सिंह समेत दर्जनों सांख्यिकी स्वयं सेवक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version