रवि की मौत ने छोड़े कई सवाल
महादलित छह वर्षीय रवि की हुई थी मौत सोनो . बीते बुधवार की संध्या बेहद गरीब व महादलित छह वर्षीय बीमार रवि की मौत ने कई सवाल छोड़े है. रवि की मौत के लिए परिजनों व प्रशासन ने चिकित्सक को फिलहाल जिम्मेवार माना है. प्रशासन इस बात की जांच में जुटी है कि चिकित्सक के […]
महादलित छह वर्षीय रवि की हुई थी मौत सोनो . बीते बुधवार की संध्या बेहद गरीब व महादलित छह वर्षीय बीमार रवि की मौत ने कई सवाल छोड़े है. रवि की मौत के लिए परिजनों व प्रशासन ने चिकित्सक को फिलहाल जिम्मेवार माना है. प्रशासन इस बात की जांच में जुटी है कि चिकित्सक के पास इलाज के लिए समुचित डिग्री थी या नहीं. आश्चर्य इस बात का हे कि बीमार रवि की दादी स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दाई का काम करती है. फिर भी उसे अपने घर के बीमार लोगों का इलाज कराने के लिए क्यों निजी क्लिनिक की आवश्यकता पड़ी. चिकित्सकों के चयन से लेकर दवा खरीदगी तक में क्षेत्र के पढ़े-लिखे लोग भी बेहद लापरवाह है. दवा की खरीदगी मौखिक की जाती है. दवा दुकानों से दवा खरीदगी पर न तो खरीदार पक्की बिल लेते है और न ही दुकानदार देते है. सर दर्द से लेकर एंटीबायोटिक की दवा खुलेआम मौखिक रूप से बिक रही है. कुछ ऐसे ही हालात फर्जी चिकित्सकों का है जो एक सादे कागज के टुकड़े पर दवा लिखते है या फिर दवा की बिक्री भी खुद ही करते है. मरीज व परिजनों को इससे भला क्या मतलब है. जागरूकता के अभाव में ऐसे मरीज यदि ग्रामीण चिकित्सक के पास जाते है तो इसमें प्रशासनिक व्यवस्था भी कम दोषी नहीं है. अस्पताल में चिकित्सकों की कमी व अनुपस्थिति मरीजों को अन्य निजी चिकित्सक की ओर ले जाते है. संभवत: अभी भी क्षेत्र के लोगों का अस्पताल के चिकित्सकों व चिकित्सा के प्रति विश्वास नहीं जगा पाया है.