अक्षर आंचल मेला का आयोजन
सोनो . आदर्श मध्य विद्यालय सोनो संकुल में शुक्रवार को अक्षर आंचल मेला का आयोजन किया गया. संकुल स्तरीय इस मेला में उपस्थित नव साक्षर महिलाओं के बीच अक्षर पहचान, संगीत आदि विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता का आयोजन कर प्रोत्साहित हेतु उन्हें पुरस्कृत किया गया. मौके पर संचालक जवाहर लाल सिंह, समन्वयक राकेश कुमार, बीआपी […]
सोनो . आदर्श मध्य विद्यालय सोनो संकुल में शुक्रवार को अक्षर आंचल मेला का आयोजन किया गया. संकुल स्तरीय इस मेला में उपस्थित नव साक्षर महिलाओं के बीच अक्षर पहचान, संगीत आदि विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता का आयोजन कर प्रोत्साहित हेतु उन्हें पुरस्कृत किया गया. मौके पर संचालक जवाहर लाल सिंह, समन्वयक राकेश कुमार, बीआपी संजय पांडेय व राजेंद्र दास,वरीय प्रेरक समरकांत दूबे व टोला सेवक मौजूद थे.