अनार का जूस है देसी वियाग्रा
लंदन : क्वीन मार्गरेट यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों के शोध के मुताबिक अनार का जूस शरीर में सेक्स की इच्छा को जगाने वाले हॉर्मोन टेस्टास्टेरॉन की मात्र को तेजी से बढ़ाता है. शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि जूस के सेवन से याददाश्त भी बढ़ती है. साथ ही दिल को स्वस्थ रखने और रक्तसंचार को नियंत्रित […]
लंदन : क्वीन मार्गरेट यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों के शोध के मुताबिक अनार का जूस शरीर में सेक्स की इच्छा को जगाने वाले हॉर्मोन टेस्टास्टेरॉन की मात्र को तेजी से बढ़ाता है. शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि जूस के सेवन से याददाश्त भी बढ़ती है.
साथ ही दिल को स्वस्थ रखने और रक्तसंचार को नियंत्रित रखने में भी सहायक होता है. साथ ही निगेटिव इमोशन को घटाता है और मूड को अच्छा रखता है.