सरकार बनी, तो पारा शिक्षक स्थायी होंगे : बाबूलाल मरांडी

रमना(गढ़वा) : झाविमो सुप्रीमो सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने शुक्रवार को भवनाथपुर-नगरऊंटारी विधानसभा क्षेत्र के रमना में अपने प्रत्याशी रामचंद्र केसरी के पक्ष में चुनावी सभा की. स्थानीय रेलवे ग्राउंड के मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए श्री मरांडी ने कहा कि उन्होंने अपने मुख्यमंत्री के काल में कई योजनाएं शुरू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 7:29 AM

रमना(गढ़वा) : झाविमो सुप्रीमो सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने शुक्रवार को भवनाथपुर-नगरऊंटारी विधानसभा क्षेत्र के रमना में अपने प्रत्याशी रामचंद्र केसरी के पक्ष में चुनावी सभा की. स्थानीय रेलवे ग्राउंड के मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए श्री मरांडी ने कहा कि उन्होंने अपने मुख्यमंत्री के काल में कई योजनाएं शुरू की. लेकिन उनके मुख्यमंत्री से हटते ही इन योजनाओं पर काम नहीं हुआ.

पिछले 14 वर्ष में राज्य में पांच मुख्यमंत्री बदले और 14 सरकारें बनी. इन सरकारों के माध्यम से कांग्रेस व भाजपा ने राज्य को लूटने का काम किया. कांग्रेस ने एक निर्दलीय को मुख्यमंत्री बना दिया, जिसके कार्यकाल में घोटाला ही घोटाला हुआ. श्री मरांडी ने कहा कि यहां के विधायक जब जेल गये, तो उन्होंने अपने पिता को मंत्री बना दिया था.

Next Article

Exit mobile version