61 भारतीय मछुआरों को पाकिस्‍तान ने किया गिरफ्तार

कराची : पाकिस्तानी अधिकारियों ने भारत के लगभग 61 मछुआरों को पाकिस्तान की जलसीमा के कथित उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया है और उनकी 11 नौकाएं जब्त कर ली हैं. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कल मैरीटाइम सिक्युरिटी एजेंसी ने मछुआरों को गिरफ्तार किया था. अधिकारी ने कहा, वे सभी पाकिस्तान की जलसीमा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 9:48 AM

कराची : पाकिस्तानी अधिकारियों ने भारत के लगभग 61 मछुआरों को पाकिस्तान की जलसीमा के कथित उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया है और उनकी 11 नौकाएं जब्त कर ली हैं. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कल मैरीटाइम सिक्युरिटी एजेंसी ने मछुआरों को गिरफ्तार किया था.

अधिकारी ने कहा, वे सभी पाकिस्तान की जलसीमा के भीतर मछली पकड रहे थे और आज उन्हें अदालत में पेश किया गया. सभी गिरफ्तार मछुआरों पर विदेशी कानून एवं मत्स्य कानून के तहत आरोप लगाए गए हैं. दोनों देश अक्सर गलती से पाकिस्तान के दक्षिणी प्रांत सिंध एवं गुजरात के बीच की गैर चिन्हित जलसीमा में प्रवेश करने पर एक-दूसरे के मछुआरों को गिरफ्तार करते रहते हैं.

ये मछुआरे अक्सर कई-कई साल सलाखों के पीछे गुजारते हैं. भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए जिस समय पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ नयी दिल्ली आए थे, तब 150 से ज्यादा भारतीय मछुआरों को उनकी नौकाओं के साथ मुक्त कर दिया गया था.

उस अवसर पर पाकिस्तान ने कहा था कि उन सभी मछुआरों को मुक्त कर दिया गया है, जिनकी राष्ट्रीयता की पुष्टि भारत ने की है. अभी भी भारत के दर्जनों मछुआरे पाकिस्तान में हैं.

Next Article

Exit mobile version