14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओबामा ने भारतीय अमेरिकी विज्ञानी को राष्‍ट्रपति मेडल से नवाजा

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारतीय अमेरिकी विज्ञानी थॉमस कैलथ को विज्ञान एवं तकनीक के क्षेत्र में परिवर्तनकारी योगदान के लिए सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रपति मेडल से नवाजा है. कैलथ (79) को कल व्हाइट हाउस में एक कार्यक्रम के दौरान नेशनल मेडल ऑफ साइंस प्रदान किया गया. ओबामा ने कहा, थॉमस कैलथ भारत से […]

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारतीय अमेरिकी विज्ञानी थॉमस कैलथ को विज्ञान एवं तकनीक के क्षेत्र में परिवर्तनकारी योगदान के लिए सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रपति मेडल से नवाजा है. कैलथ (79) को कल व्हाइट हाउस में एक कार्यक्रम के दौरान नेशनल मेडल ऑफ साइंस प्रदान किया गया.

ओबामा ने कहा, थॉमस कैलथ भारत से अमेरिका 22 साल की उम्र में आए थे. वह एक शोध सहायक की हैसियत से यहां आए थे जिसके बाद वे एमआईटी (मैसाच्यूसेट इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग) और स्टैनफोर्ड गए. वहां उन्होंने सूचना सिद्धांत एवं सांख्यिकी के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया.

इस सफर के दौरान उन्होंने 100 से ज्यादा विद्वानों को भी तैयार किया. कैलथ को यह पुरस्कार सूचना एवं प्रणाली विज्ञान में परिवर्तनकारी योगदान, नए विद्वानों को तैयार करने और विज्ञान की उपलब्धियों को एंटरप्रेन्योर्स के अनुकूल अनुवाद करने के लिए प्रदान किया गया. यह पुरस्कार विज्ञान के क्षेत्र में प्रतिवर्ष दिया जाता है.

कैलथ का जन्म 1935 में मलयालम भाषी सीरियाई ईसाई परिवार में हुआ था जो केरल से संबद्ध थे. कैलथ ने लिनियर प्रणाली पर कई किताबें लिखी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें