Loading election data...

एक दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण का आयोजन

संकुल समन्वयकों को बाल संसद की दी जानकारीविद्यालय के बच्चों का एक मंच है बाल संसद जमुई . स्थानीय प्लस टू उच्च विद्यालय के सभागार में बाल संसद की जानकारी देने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी बीएन झा की अध्यक्षता में एक दिवसीय गैर आवासीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. मौके पर उपस्थित संकुल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 8:02 PM

संकुल समन्वयकों को बाल संसद की दी जानकारीविद्यालय के बच्चों का एक मंच है बाल संसद जमुई . स्थानीय प्लस टू उच्च विद्यालय के सभागार में बाल संसद की जानकारी देने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी बीएन झा की अध्यक्षता में एक दिवसीय गैर आवासीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. मौके पर उपस्थित संकुल समन्वयकों को संबोधित करते हुए डीइओ श्री झा ने कहा कि बाल संसद विद्यालय के बच्चों का एक मंच है. जहां वे अपने विद्यालय, समाज, परिवार, स्वास्थ्य, शिक्षा और अपने अधिकारों की बात खुल कर कह सकते है. बाल संसद के गठन के लिए सभी बच्चों की एक सभा बुलायी जाती है और गठन से पूर्व शिक्षकों द्वारा बच्चों को बाल संसद के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देनी है. इसके पश्चात बच्चों की सभा से एक प्रधानमंत्री और एक उप प्रधानमंत्री का चुनाव किया जायेगा तथा दोनों में एक पद लड़की द्वारा भरा जायेगा. उन्होंने कहा कि इस चुनाव के पश्चात सभी वर्गों को पांच समूहों में बांटा जायेगा और इसके पश्चात हर समूह से एक मंत्री और उप मंत्री का चुनाव कराया जायेगा. डीइओ श्री झा ने कहा कि बाल संसद का कार्यकाल एक वर्ष का होता है और इसमें प्रधानमंत्री और उप प्रधानमंत्री के अलावे 10 मंत्री होते हैं. प्रत्येक मंत्री के सहयोग के लिए एक समिति भी होती है. उन्होंने सभी संकुल समन्वयकों से हर हाल में अपने-अपने क्षेत्र में पड़ने वाले विद्यालयों में बाल संसद का गठन करने को कहा. इस अवसर पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मो मजहर आलम, मो वसीहत हुसैन, उमेश्वर महतो, गोरेलाल सुंदर प्रकाशक, रविंद्र नाथ पाठक के अलावे मास्टर ट्रेनर शक्तिधर, विकास कुमार, प्रभाग प्रभारी अमित कुमार सिंह के अलावे दर्जनों संकुल समन्वयक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version