मासूम बच्चों के साथ न्याय के लिए भटक रही महिला
खैरा. थाना क्षेत्र अंतर्गत खड़हुई गांव निवासी स्व. इस्लाम मियां की शादी-शुदा पत्नी साजमा खातून अपने तीन मासूम बच्चों के साथ न्याय के लिए दर-दर भटक रहीं है. साजमा ने महिला थाना जमुई में प्राथमिकी दर्ज कराते हुुए अपने पति जीत झिगोई निवासी मो असफाक मियां ,ससुर मो याकब , सास सहाना प्रवीण , देवर […]
खैरा. थाना क्षेत्र अंतर्गत खड़हुई गांव निवासी स्व. इस्लाम मियां की शादी-शुदा पत्नी साजमा खातून अपने तीन मासूम बच्चों के साथ न्याय के लिए दर-दर भटक रहीं है. साजमा ने महिला थाना जमुई में प्राथमिकी दर्ज कराते हुुए अपने पति जीत झिगोई निवासी मो असफाक मियां ,ससुर मो याकब , सास सहाना प्रवीण , देवर इस्तेखार आदि पर दहेज को लेकर हमेशा प्रताडि़त करने का आरोप लगायी है. थाना में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार साजमा का कहना है कि मेरा निकाह आठ वर्ष पूर्व हुआ था. बाद में ससुराल वाले दहेज हेतु दो लाख नगद तथा मोटरसाईिमल की मांग करने लग.मेरे द्वारा असर्मथता जाहिर करने पर वे लोग हमेशा मेरे साथ मारपीट करते रहे . बाद में इस लेकर पंचायत भी हुआ लेकिन पंचायत के निर्णय को नहीं मानते हुए मेरे पति ने दूसरी शादी कर लिया और दिल्ली में रह रहे है. साजमा ने आगे बताया कि फिलहाल मैं तीन बच्चों के साथ नैहर में रह रही हूं. उसने प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की है.