केशरवानी आश्रम के ऊपरी तल का उद्घाटन
जमुई. स्थानीय महाराजगंज बाजार स्थित केशरवानी आश्रम के ऊपरी तल का उद्घाटन शनिवार को केशरवानी समाज के वयोवृद्ध डडू केशरी, विश्वनाथ केशरी, लक्ष्मी प्रसाद केशरी, चंडी प्रसाद केशरी एवं लखन प्रसाद केशरी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए केशरवानी वैश्य पंचायत समिति के अध्यक्ष सुनील […]
जमुई. स्थानीय महाराजगंज बाजार स्थित केशरवानी आश्रम के ऊपरी तल का उद्घाटन शनिवार को केशरवानी समाज के वयोवृद्ध डडू केशरी, विश्वनाथ केशरी, लक्ष्मी प्रसाद केशरी, चंडी प्रसाद केशरी एवं लखन प्रसाद केशरी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए केशरवानी वैश्य पंचायत समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार केशरी ने कहा कि केशवरवानी समाज वैश्य समूह का सदैव प्रेरणास्रोत रहा है. इस समाज के लोगों ने वैश्य बंधुओं की एकता के लिए हर समय त्याग और बलिदान देने का कार्य किया है. केशरवानी समाज का इतिहास हर-हमेशा स्वर्णिम रहा है. उन्होंने समाज के लोगों को एकजुट होकर सभी समस्याओं के निदान के लिए विचार-विमर्श करने का आह्वान किया. जिला उपाध्यक्ष नीतेश केशरी ने भी समाज के विकास में हरसंभव सहयोग देने की बात कही और कहा कि आप लोग किसी भी समय मुझसे जो सहयोग चाहे ले सकते है. इस अवसर पर सचिव नंद किशोर कुमार केशरी, सह सचिव अंकित केशरी, कोषाध्यक्ष चंदन केशरी, सचिन केशरी, अंकित केशरी, सुशील केशरी, संजीव केशरी, राहुल केशरी, छोटू केशरी, भोला केशरी, श्रीकांत केशरी उर्फ अमित केशरी समेत केशरवानी समाज के दर्जनों सदस्य मौजूद थे.