एनसीसी कैडेटो ने बांटे गरम कपड़े

फोटो-प्रतिनिधि, बेलागंजमहाबोधि कॉलेज बेलागंज के एनसीसी कैडेटों ने शनिवार को क्षेत्र के नेहालपुर मुसहर टोली में निर्धन परिवारों के बीच गरम वस्त्रों का वितरण किया गया. वस्त्र वितरण के दौरान महाबोधि कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजेंद्र प्रसाद सहित तमाम कर्मचारी मौजूद थे. वस्त्र वितरण के बारे में महाबोधि कॉलेज के एनसीसी के कैप्टन विशाल कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2014 12:06 AM

फोटो-प्रतिनिधि, बेलागंजमहाबोधि कॉलेज बेलागंज के एनसीसी कैडेटों ने शनिवार को क्षेत्र के नेहालपुर मुसहर टोली में निर्धन परिवारों के बीच गरम वस्त्रों का वितरण किया गया. वस्त्र वितरण के दौरान महाबोधि कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजेंद्र प्रसाद सहित तमाम कर्मचारी मौजूद थे. वस्त्र वितरण के बारे में महाबोधि कॉलेज के एनसीसी के कैप्टन विशाल कुमार व शोभा कुमारी ने बताया कि एनसीसी बिहार बटालियन 27 के कैडेटों ने नेहालपुर मुसहर टोली में ठंड के मद्देनजर 100 परिवारों के बीच गरम वस्त्रों के अलावा पैंट-शर्ट, सलवार-कुरती व साड़ी आदि बांटे. मौके पर, महाबोधि कॉलेज के प्रो श्रवण कुमार, प्रो रामवृक्ष सिंह, प्रो अजय कुमार, प्रो विनोद कुमार, प्रो प्रतिमा कुमारी, गिरीश पांडेय, प्रो सत्येंद्र कुमार, प्रो संजय पांडेय, प्रो सुनील पांडेय के अलावा एनसीसी के पदाधिकारी भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version