कोलकाता : झारखंड की 18 ग्रामीण लड़कियां एक से छह जुलाई तक स्पेन में होने वाले दोनोस्ती कप फुटबाल टूर्नामेंट में खेलने के लिये कल मैड्रिड जाने वाली उड़ान पकड़ेंगी.
लड़कियां गैर सरकारी संगठन ‘युवा-इंडिया’ का प्रतिनिधित्व करेंगी और सान सेबेस्टियन में होने वाले इंटरनेशनल यूथ फुटबाल टूर्नामेंट में अंडर-14 वर्ग में भाग लेंगी. तीस देशों की 400 से ज्यादा टीमें शीर्ष स्थान हासिल करने के लिये एक दूसरे के सामने होंगी जिसमें लड़कों और लड़कियों के 12 वर्ग होंगे. मैच 50 मिनट के होंगे.
टीम अपने ग्रुप में तीन मैच खेलेंगी. टीम का पहला मैच अमेरिका की विस्कोनसिन इंटरनेशनल के खिलाफ होगा और आगे का सफर पहले राउंड में मिली जीत या हार पर निर्भर होगा. टीम सात जुलाई को रियाल मैड्रिड के सांटियागो बर्नाबेयू स्टेडियम का दौरा भी करेगी और इसके बाद गासेटेज कप के लिये विटोरिया-गासेटेज की यात्र करेगी. इसके बाद टीम 13 जुलाई को कोलकाता लौट आयेगी. इस तरह यह दौरा 17 दिन का होगा.