बच्चों ने चलाया सफाई अभियान

फोटो, नं.- 5 (साफ -सफाई करते बच्चे )प्रतिनिधि, जमुई नगर परिषद क्षेत्र के बंबई मुहल्ले में रविवार को बच्चों ने सफाई अभियान चलाया. मौके पर बच्चों द्वारा समूह बनाकर मुहल्ले के विभिन्न सड़कों के किनारे पड़े हुए कूड़े-कचरों की सफाई झाडू व कुदाल से की गयी. इस दौरान जानकारी देते हुए बच्चों ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2014 7:02 PM

फोटो, नं.- 5 (साफ -सफाई करते बच्चे )प्रतिनिधि, जमुई नगर परिषद क्षेत्र के बंबई मुहल्ले में रविवार को बच्चों ने सफाई अभियान चलाया. मौके पर बच्चों द्वारा समूह बनाकर मुहल्ले के विभिन्न सड़कों के किनारे पड़े हुए कूड़े-कचरों की सफाई झाडू व कुदाल से की गयी. इस दौरान जानकारी देते हुए बच्चों ने बताया कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिन दो अक्तूबर से पूरे देश में स्वच्छता अभियान चलाया गया है. उसी स्वच्छता अभियान से प्रेरित होकर हमलोगों ने अपने मुहल्ले की कूड़े-कचरों की सफाई करने का निर्णय लिया. इन बच्चों ने बताया कि स्वच्छता में देवत्व का निवास होता है और स्वच्छ शरीर में ही स्वस्थ मन का निवास होता है. हम सभी लोग अगर अपने घर या आसपास साफ -सुथरा रखें तो पूरा शहर स्वत: ही स्वच्छ हो जायेगा. हमलोगों को हर हाल में अपने घरों का कूड़ा-कचरा एक नियत स्थान पर फेंकना चाहिए. क्योंकि इधर-उधर कूड़ा-कचरा फेंकने से गंदगी फैलती है. जो कई बीमारियों को जन्म देती है. इस अवसर पर मीनाक्षी कुमारी, आकृति कुमारी, अर्पित कुमार, आकृष्ट राज, झूना, मोना, कन्हैया, आकाश, आकांक्षा, बाबू, विकास, शैलेश समेत दर्जनों बच्चे मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version