चकाई बाजार के लोगों ने चलाया स्वच्छता अभियान
चंद्रमंडीह . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लारा चलाये जा रहे स्वचछता अभियान में रविार को चकाई बाजार वासियों की ओर से सफाई अभियान चलाया गया. मौके पर चकाई पैक्स अध्यक्ष नारायण गुप्ता, सरपंच पति संजय गुप्ता, पंसस पति संतोष गुप्ता, वरिष्ठ अधिवक्ता शंभू केशरी, छठ पूजा समिति अध्यक्ष पप्पू साह के अलावे डीलर राजेंद्र साह, सचिव […]
चंद्रमंडीह . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लारा चलाये जा रहे स्वचछता अभियान में रविार को चकाई बाजार वासियों की ओर से सफाई अभियान चलाया गया. मौके पर चकाई पैक्स अध्यक्ष नारायण गुप्ता, सरपंच पति संजय गुप्ता, पंसस पति संतोष गुप्ता, वरिष्ठ अधिवक्ता शंभू केशरी, छठ पूजा समिति अध्यक्ष पप्पू साह के अलावे डीलर राजेंद्र साह, सचिव शंकर वर्मा सहित दर्जनों समाजसेवी एवं बच्चे सम्मिलित थे. मौके पर लोगों ने कहा कि स्वच्छता के प्रति हमलोगों को जागरुक रहने की आवश्यकता है. यत्र-तत्र कूड़ा करकट फेंकने से तरह-तरह के बिमारी होने का भय रहते है. इसीलिए हमलोगों को एक निश्चित स्थान पर कूड़े करकट को फेंकना चाहिए. मौके पर समाजसेवी पवन केशरी, मनोज लाहेरी, मुन्ना साह, श्रवण लहेरी, रामकिशुन लाहेरी, रामस्वरूप, संदीप, विवेक, अभय, राज, चिंटू, सागर, विशाल सूरज, शिवम, सागर, अमन, सहित दर्जनों बच्चे मौजूद थे.